भारत में ओला एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी हुई शुरू

ola s1 and s1 pro electric scooter delivery

भारत में ओला एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू हो गई है, जबकि इसके दूसरे बैच की बुकिंग 16 दिसंबर 2021 से शुरू होगा

ओला इलेक्ट्रिक ने आखिरकार अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 और एस1 प्रो की डिलीवरी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बेंगलुरू स्थित इस ईवी निर्माता ने अपने संबंधित खरीददारों को उनका इलेक्ट्रिक स्कूटर भेजना शुरू कर दिया है, जिसकी पुष्टि कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से की है।

भाविष अग्रवाल ने ट्विटर पर एस1 और एस1 प्रो के प्रोडक्शन स्पेक के एक वीडियो पर भी साझा किया है, जिसे ट्रकों में लोड किया जा रहा है। यह कंपनी डायरेक्ट-टू-कस्टमर सेल्स मॉडल का उपयोग कर रही है। अर्थात कंपनी ने भारत में किसी डीलरशिप को नहीं खोला है और न हीं कोई अन्य तीसरा पक्ष इसमें मध्यस्थ हैं। इसलिए स्कूटर सीधे घर तक डिलीवर किया जा रहा है।

बता दें कि कंपनी तमिलनाडु में स्थिति ओला के प्लांट को दुनिया में सबसे बड़ा दोपहिया निर्माण केंद्र बनने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इस कारखाने का प्रबंधन सभी महिला कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। यह प्लांट कुल 500 एकड़ भूमि में फैला है और एक बार उत्पादन पूरी तरह से बढ़ने के बाद 10,000 महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा।

इसके पहले ओला ने 25 अक्टूबर से 10 नवंबर तक टेस्ट राइड और अपने ई-स्कूटर की डिलीवरी शुरू करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन सेमीकंडक्टर की आपूर्ति की कमी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा, लेकिन अब ओला इलेक्ट्रिक देश भर में अपने ग्राहकों के लिए 30,000 से अधिक परीक्षण सवारी करने में सक्षम है। कंपनी कल से यानि 16 दिसंबर से इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग के लिए दूसरी विंडो खोलने वाली है।

बता दें कि ओला एस1 और एस1 प्रो को अगस्त 2021 में भारत में लॉन्च किया गया है और इसकी क्रमशः 1.0 लाख रुपए और 1.30 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) है। ये दोनों ही स्कूटर 8.5kW इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित हैं, जो 5.5 kW की पावर विकसित करने में सक्षम है। हालांकि दोनों स्कूटरों में अलग-अलग बैटरी पैक मिलते हैं।ola s1 and s1 pro electric scooter delivery

एस1 में 2.8 kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक है, जबकि एस1 प्रो में 3.97 kWh की बड़ी बैटरी है। इस तरह पहला म़ॉडल जहां एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 121 किमी की रेंज देने में सक्षम है, वहीं एस1 प्रो एक बार चार्ज करने पर 180 किमी की रेंज देता है। एस1 को नॉर्मल और स्पोर्ट के साथ दो राइड मोड मिलता है, जबकि टॉप स्पेक एस1 प्रो में एक अतिरिक्त हाइपर मोड दिया गया है।