भारत में ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी हुई शुरू

ola s1 Air-9

ओला S1 एयर में 3 kWh का बैटरी पैक है और यह इको मोड में 125 किमी और नॉर्मल मोड में 100 किमी की रेंज देने में सक्षम है

भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने बिल्कुल नए S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू कर दी है। पिछले महीने पेश किया गया, S1 एयर अब तक 50,000 से अधिक बुकिंग के साथ देश में सबसे लोकप्रिय ईवी स्कूटरों में से एक बन गया है। S1 एयर की डिलीवरी 100 से अधिक शहरों में शुरू हो गई है और जल्द ही अन्य बाजारों में भी डिलीवरी होने वाली है।

ओला एस1 एयर एक आदर्श शहरी यात्रा साथी है जिसका लक्ष्य ईवी को बड़े पैमाने पर अपनाना है। कम संचालन और रखरखाव लागत के साथ, यह अपने पूर्ववर्तियों, एस1 और एस1 प्रो से विरासत में मिली अत्याधुनिक तकनीक और डिज़ाइन तत्वों की पेशकश करता है, साथ ही अविश्वसनीय रूप से किफायती मूल्य भी प्रदान करता है।

S1 एयर में मजबूत 3 kWh बैटरी क्षमता, 6kW की अधिकतम मोटर शक्ति, 151 किमी की प्रमाणित रेंज और 90 किमी/घंटा की उल्लेखनीय टॉप स्पीड है। इसके अलावा, बहुमुखी S1 एयर छह शानदार रंगों (स्टेलर ब्लू, नियॉन, पोर्सिलेन व्हाइट, कोरल ग्लैम, लिक्विड सिल्वर और मिडनाइट ब्लू) में उपलब्ध है और ट्विन फ्रंट फोर्क, फ्लैट फुटबोर्ड, विशाल 34-लीटर का बूट स्पेस और ड्यूल टोन बॉडी के साथ आता है।

इच्छुक ग्राहक देश भर में कंपनी के 1,000 से अधिक अनुभव केंद्रों के नेटवर्क में से किसी एक पर एस1 एयर और आसान फाइनेंसिंग विकल्पों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और ओला ऐप के माध्यम से अपनी खरीदारी यात्रा पूरी कर सकते हैं। ओला S1 एयर की कीमत 1,19,999 रूपए (एक्स-शोरूम) है।

वहीं ओला इलेक्ट्रिक ने 15 अगस्त को भारत में ओला S1X को लॉन्च किया था और इसकी कीमत 89,999 रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो S1X+ के लिए 1,09,999 रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। 2kWh बैटरी पैक वाले एंट्री-लेवल वेरिएंट की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटे की है और यह 91 किमी की दावा की गई रेंज के साथ 4.1 सेकंड में शून्य से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। अन्य दो वैरिएंट S1X 3 kWh और S1X+ 3 kWh बैटरी पैक के साथ उच्च रेंज क्षमता वाले हैं।

वहीं ओला ने 15 अगस्त को 4 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के कांसेप्ट को भी दिखाया था, जिसमें डायमंडहेड, एडवेंचर, रोडस्टर और क्रूज़र शामिल थी। भारत में इनका लॉन्च अगले साल के अंत तक होगा।