ओला इलेक्ट्रिक कार का 15 अगस्त को हो सकता है अनावरण, मिलेगी 500 किमी की रेंज

Ola Electric Car Concept

ओला की आगामी इलेक्ट्रिक कार को एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से भी ज्यादा की ड्राइविंग रेंज मिलने की उम्मीद है और 15 अगस्त, 2022 को इसका अनावरण किया जा सकता है

ओला इलेक्ट्रिक ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह 15 अगस्त को भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक नए उत्पाद का अनावरण करेगी। हालाँकि इस उत्पाद की पहचान का पता नहीं चल पाया है, लेकिन खबरों की मानें तो यह एक फोर व्हीलर वाहन होगा, जिसके निकट-उत्पादन वर्जन को प्रदर्शित किया जा सकता है।

बता दें कि कंपनी के लिए एक इलेक्ट्रिक कार महत्वाकांक्षा योजना रही है और कंपनी कई बार इसकी इच्छा प्रकट कर चुकी है। माना जा रहा है कि यह ओला इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर 500 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगी। इस प्रकार ओला की यह आगामी इलेक्ट्रिक एक व्यवहारिक कार भी होगी।

ओला के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर कई बार भारत में अब तक की सबसे स्पोर्टी कार बनाने की अपनी मंशा को प्रकट किया है और कहा है कि यह कई सुविधाओं और टेक्नोलाजी से लैस होगी। कंपनी इस कार के साथ इन-हाउस टेक्नोलाजी का दावा करेगी, जिसका उद्देश्य भारत में इलेक्ट्रिक यात्री कार बाजार को लक्षित करना है।Ola Electric car teaser img1

इससे पहले अग्रवाल ने बैटरियों द्वारा संचालित एक कॉम्पैक्ट सिटी रनअबाउट की एक तस्वीर जारी की है, जो कि अपने वैचारिक चरण में दिखाई देती है। इस बेंगलुरू स्थित इलेक्ट्रिक स्टार्ट-अप को कार की कीमत रेंज को लेकर ध्यान रखना होगा और अभी इसके बेस का खुलासा किया जाना बाकी है। यह कार किस सेगमेंट में होगी और साथ ही बॉडी टाइप भी एक रहस्य बना हुआ है।

इसके अलावा रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि ओला एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआत करने के लिए तैयार है, जो मौजूदा एस 1 प्रो की तुलना में ज्यादा किफायती होगा, जो ठीक एक साल पहले 15 अगस्त 2021 को पेश किया गया था। कंपनी की भी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के साथ अलग-अलग सेगमेंट में प्रवेश करने की इच्छा है।ola electric scooter-21

ऐसे में अगर यह एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर निकला है, तो इसमें मौजूदा स्कूटर के मुकाबले एक छोटा बैटरी पैक और एक कम शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर होगा, जो कि S1 प्रो की तुलना में कम राइडिंग रेंज प्रदान करती है। ओला की मुख्य प्रतिद्वंद्वी एथर एनर्जी भी 1 लाख रूपए से कम कीमत में एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने की योजना बनाई है।

इस तरह ओला के इस आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला एथर के आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर से हो सकता है। बता दें कि मुख्यधारा के अधिकांश कार व दोपहिया निर्माता भी निकट भविष्य में इलेक्ट्रिक कारों या स्कूटर को लॉन्च करने की योजना पर कार्य कर रहे हैं। इसलिए ओला द्वारा एक नए इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर को लाने स्पष्ट लाभ मिल सकता है, जिसकी उसे सख्त जरूरत है।