ओला स्कूटर के मालिक दें ध्यान, कंपनी फ्री में बदल रही है S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का फ्रंट फोर्क

ola electric scooter-12

ओला S1 के मालिक अगर फ्रंट फोर्क सस्पेंशन को अपग्रेड करना चाहते हैं, तो वे ओला के एक्सपीरियंस सेंटर्स या सर्विस सेंटर्स पर अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं

ओला इलेक्ट्रिक ने ट्विटर पर घोषणा की है कि वह S1 सीरीज के सस्पेंशन फोर्क सिस्टम में नए अपग्रेड को पेश कर रही है, जिससे ग्राहकों को नया फ्रंट फोर्क सेटअप मुफ्त में मिलेगा। ओला ने किसी भी चिंता को दूर करने के लिए तेजी से कार्रवाई की है और OLA S1 कम्यूनिटी द्वारा इस कदम की काफी सराहना की गई है। इस तरह जो भी मालिक अपने स्कूटर को अपग्रेड कराना चाहते हैं, वे ओला के एक्सपीरियंस सेंटर्स या सर्विस सेंटर्स पर अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।

दरअसल निर्माता ने नोट किया है कि नया फ्रंट फोर्क डिजाइन निरंतर इंजीनियरिंग और डिजाइन सुधार प्रक्रिया के परिणामस्वरूप किया जा रहा है। ओला ने लिखा है कि हमारी निरंतर इंजीनियरिंग और डिजाइन सुधार प्रक्रिया के हिस्से के रूप में हमने हाल ही में स्थायित्व और ताकत को और भी बढ़ाने के लिए फ्रंट फोर्क डिजाइन को अपग्रेड किया है। ब्रांड को अपने ग्राहकों की आवश्यकताओं का जवाब देते हुए और अपने ओवरआल उत्पाद को बढ़ाते हुए देखना स्वागत योग्य है।

कंपनी ने आगे कहा है कि हाल ही में फ्रंट फोर्क आर्म की सेफ्टी को लेकर कम्यूनिटी के बीच कुछ चिंताएं हैं। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि यह निराधार है। ओला में फ्रंट फोर्क आर्म सहित हमारे स्कूटर के सभी पार्ट का अत्यधिक परिस्थितियों में पूरी तरह से परीक्षण किया जाता है और वाहनों पर होने वाले सामान्य भार की तुलना में बहुत अधिक सुरक्षा के कारक के साथ इंजीनियर किया जाता है। ओला वर्तमान में भारत में सबसे अधिक बिकने वाला इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता है और इसने पिछले एक साल में कई गुना वृद्धि की है।

ola s1 air-5

बता दें कि भारत में अब तक ओला S1 के करीब दो लाख से ज्यादा ग्राहक हो चुके हैं और यह और भी तेजी से बढ़ रहा है। ग्राहकों के लिए अपॉइंटमेंट विंडो 22 मार्च, 2023 को खुलेगी और ब्रांड जल्द ही अपॉइंटमेंट बुक करने की विस्तृत प्रक्रिया के साथ S1 सीरीज के मालिकों तक पहुंच जाएगा। ओला इलेक्ट्रिक ने अक्टूबर से दिसंबर तक हर महीने 16,000 से अधिक यूनिट की बिक्री की है।

ओला ने S1 एयर की शुरूआत 15 अगस्त 2022 को की थी और कंपनी लगातार देश भर में अपने एक्सपीरिएंस सेंटर का विस्तार कर रही है। S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप को कुछ समय पहले ही अपडेट किया गया है और अब यह तीन नए ट्रिम्स में उपलब्ध है, जिसकी कीमत एंट्री-लेवल S1 एयर के लिए 84,999 रुपये, मिड-स्पेक के लिए 99,999 रुपये और रेंज-टॉपिंग मॉडल के लिए 1,09,999 (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) रूपए रखी गई है।

ola s1 air-4

बेस S1 एयर में 2 kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जबकि अन्य दो में 3 kWh और 4 kWh के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया हैं और समान 2.7 kW इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। यह स्कूटर 85 किमी प्रति घंटा तक दौड़ सकता है। छोटी बैटरी वाला मॉडल एक बार चार्ज होने पर 85 किमी का रेंज प्रदान करता है, जबकि 3 kWh में यह 125 किमी और 4 kWh में 165 किमी की रेंज है। फीचर्स के रूप में इसे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच की टीएफटी स्क्रीन, नेविगेशन, म्यूजिक प्लेबैक, इको, नॉर्मल और स्पोर्ट जैसे तीन राइड मोड्स, रिवर्स मोड, रिमोट बूट लॉक/अनलॉक और साइड स्टैंड अलर्ट सिस्टम आदि मिलते हैं।