ओला इलेक्ट्रिक भारत में मोटरसाइकिल और ज्यादा किफायती स्कूटर करेगी लॉन्च

ola etergo

ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना में कम होगी और इसमें एक छोटा बैटरी पैक होगा, जबकि मोटरसाइकिल में ज्यादा बेहतर रेंज के लिए बड़ा बैटरी पैक होगा

ओला इलेक्ट्रिक ने इस साल अगस्त में एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च के साथ भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में प्रवेश किया था। इस स्कूटर का पहला बैच बुकिंग शुरू होने के साथ ही बिक गया था और इसकी डिलीवरी बहुत जल्द देश में शुरू होने वाली है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट की मानें तो निर्माता भारत में अपने लाइनअप का विस्तार करने की योजना बना रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक ओला जनता तक पहुँच बढ़ाने के लिए भारत में एक ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करेगी। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि ओला S1 और S1 Pro की कीमत क्रमशः 99,999 रूपए और 1,29,999 (सब्सिडी को छोड़कर) रूपए है, जो कि खरीदारी करने वाली आबादी के एक बड़े हिस्से के लिए काफी ज्यादा महंगा है। इस तरह कम कीमत के साथ ओला खरीददारों के एक बड़े वर्ग को लुभाने का प्रयास करेगी।

कीमतों को कम रखने के लिए ओला इस आगामी किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ संभवतः एस1 और एस1 प्रो के साथ पेश की जाने वाली बहुत सारी सुविधाओं की पेशकश नहीं करेगी। इसमें कम क्षमता वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल (शायद टचस्क्रीन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के बिना) मिलेगा। स्कूटर में कोई क्रूज़ कंट्रोल, कोई वॉयस कमांड आदि नहीं होने की संभावना है।ola electric scooter-15इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक छोटी इलेक्ट्रिक मोटर के साथ-साथ एक छोटा बैटरी पैक भी होगा। हालांकि एक बार चार्ज करने पर अधिकतम रेंज 100 किमी से ऊपर होनी चाहिए और इस प्रकार यह भी सुनिश्चित करना होगा कि यह अभी भी एक बेहतर शहरी कम्यूटर इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। हमें यकीन नहीं है कि नए ई-स्कूटर का डिज़ाइन एस1 और एस1 प्रो के समान होगा या अलग होगा।

ओला से हम उम्मीद करते हैं कि इसका ओवरआल डिजाइन दर्शन मौजूदा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के समान होगा और इस प्रकार यह अपने पारिवारिक रूप को बनाए रखेगा। ओला भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। हालांकि अभी बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें मौजूदा स्कूटर से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन और रेंज होगी।ola electric scooter-21आगामी ओला इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में एक बड़ा बैटरी पैक होने की संभावना है। डिजाइन के मामले में इसमें ओला स्कूटर की तरह ही रेट्रो-प्रेरित स्टाइल हो सकता है। हालांकि ओला इलेक्ट्रिक कब इन दो नए मॉडलों को पेश करने की योजना बना रही है, इसे लेकर कुछ कहना जल्दबाजी होगा, लेकिन मौजूदा मॉडलों की भारी मॉग को देखते हुए उम्मीद है कि कंपनी इन पर जल्दी कार्य शुरू कर सकती है।