भारत में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर 15 अगस्त 2021 को होगा लॉन्च

ola electric scooter-8

भारत में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को आगामी 15 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा, जिसके साथ एक बार चार्ज होने पर 150 किमी की ड्राइविंग रेंज होने की उम्मीद है

भारत में भविष्य़ बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों के रूझान को देखते हुए ओला इलेक्ट्रिक देश में अपने पहले स्कूटर को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसके पहले कंपनी ने देश में अपने इस स्कूटर के कई टीजर को भी जारी किया है और अब कंपनी ने इस बात की पूष्टि कर दी है कि देश में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत के स्वतंत्रता दिवस पर यानि 15 अगस्त के दिन लॉन्च किया जाएगा।

ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया पेज पर जानकारी दी है कि देश में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को आगामी 15 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि जिन लोगों ने हमारे स्कूटर को बुक किया है, हम उनको धन्यवाद दे रहे हैं। मैं 15 अगस्त को ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च इवेंट को आयोजित करने की योजना बना रहा हूं।

भाविश अग्रवाल ने आगे कहा कि मैं अपने प्रोडक्ट की पूरी स्पेसिफिकेशन, डिटेल्स और उपलब्धता की जानकारी जल्द ही शेयर करुंगा। बता दें कि कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए पहले ही बुकिंग शुरू कर दी थी, जिसकी टोकन राशि मात्र 499 रूपए रखी गई है, जो कि पूरी तरह से वापसी के योग्य है। इस स्कूटर को मात्र 24 घंटे के अंदर 1 लाख से भी ज्यादा की बुकिंग प्राप्त हुई है।

ola-electric-scooter-4.jpg

यहां ध्यान देने वाली बात है कि कंपनी अपने इस स्कूटर के लिए कोई डीलरशिप नहीं खोल रही है, बल्कि इसकी डिलीवरी सीधे घर पर की जाएगी। देश में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एस, एस1 और एस1 प्रो के तीन वेरिएंट में पेश किए जाने की संभावना है। दरअसल कंपनी ने ही में इन तीनों नामों के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया था। इसलिए अटकलें हैं कि देश में इसे तीन वेरिएंट में पेश किया जाएगा।

इसके अलावा खरीददारों के लिए यह इलक्ट्रिक स्कूटर 10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जिसमें रेड, ब्लू, येलो, सिल्वर, गोल्ड, ब्लैक, ग्रे और व्हाइट कलर आदि शामिल होंगे। कंपनी ने स्कूटर के साथ सेगमेंट में सबसे ज्यादा बूट स्पेस और ड्राइविंग रेंज देने का दावा किया है। उम्मीद है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज होने पर 150 किमी की ड्राइविंग रेंज के साथ पेश किया जाएगा।

Ola-Scooter-spotted-4

भारत में ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन कंपनी के तमिलनाडु में बनाए गए इसके नए प्लांट में हो रहा है और इसके लॉन्च के साथ ही देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के मांग में में तेजी आने की उम्मीद है। इसके अलावा केन्द्र सरकार की फेम-2 पॉलिसी व अलग-अलग राज्यों द्वारा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर दी जा रही सब्सिडी भी इसकी मांग बढ़ाने में मदद कर सकती है। भारत में लॉन्च होने के बाद ओला इलेक्ट्रिक का मुकाबला बजाज चेतक इलेक्ट्रिक और टीवीएस आईक्यूब जैसे स्कूटरों से होगा।