भारत में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1000 से भी ज्यादा शहरों से मिली बुकिंग

ola electric scooter-8

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.6 kWh तक की बैटरी क्षमता होने की उम्मीद है और एक बार चार्ज होने पर इसकी रेंज 150 किलोमीटर हो सकती है

भारत में अब ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी लॉन्च के करीब है और इसे देश के 1000 से भी ज्यादा शहरों से बुकिंग प्राप्त हुई है। ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने शुक्रवार को ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि कंपनी पहले दिन से ही पूरे भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी और सर्विस को सुनिश्चित करेगी।

भाविश अग्रवाल ने कहा कि भारत की ईवी क्रांति हो रही है और ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को इसकी लॉन्च से पहले देश के 1,000 से भी ज्यादा शहरों और कस्बों से बुकिंग मिल रही है। उन्होंने कहा कि हम 15 अगस्त को लॉन्च के पहले ही दिन से पूरे भारत में डिलीवरी और सर्विस देंगे। आइए आप भी इस क्रांति के हिस्सेदार बनें।

बता दें कि भारत में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर आगामी 15 अगस्त को लॉन्च होने वाला है। इस स्कूटर का पहले ही अनावरण किया जा चुका है और इसके बुकिंग की टोकन राशि केवल 499 रूपए है। इस स्कूटर को बुकिंग खुलने के मात्र 24 घंटे के भीतर एक लाख से ज्यादा ऑर्डर मिल चुके हैं। देश में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर 10 अलग-अलग रंग विकल्पों में पेश किया जाएगा।

भारत में लॉन्च होने पर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला बजाज चेतक, एथर 450X और टीवीएस आईक्यूब जैसे प्रतिद्वंद्वियों से होगा। हालांकि भारत में उपलब्ध इलेक्ट्रिक स्कूटरों की विस्तृत श्रृंखला की तुलना में ओला स्कूटर बहुत ही स्टाइलिश और अलग डिजाइन के साथ पेश किया जाने वाला है। यह स्कूटर काफी हद तक एटर्गो एपसूटर जैसा दिखता है।

देश में आगामी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के कई वेरिएंट में उपलब्ध होने की उम्मीद है, जिसमें सबसे प्रमुख रूप से एस, एस1 और एस1 प्रो के तीन वेरिएंट होने की संभावना है। दरअसल कंपनी ने ही में इन तीनों नामों के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया था। इसलिए देश में इसे तीन वेरिएंट में पेश किया जाने की अटकलें हैं।

इस स्कूटर को 3.6 kWh तक की बैटरी क्षमता के साथ आने की उम्मीद है, जिसकी रेंज एक बार चार्ज होने पर 150 किलोमीटर हो सकती है। इसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ भी मिल सकता है, जिसे बड़े डिजिटल डिस्प्ले के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। स्कूटर को फास्ट-चार्जिंग तकनीक के साथ भी पेश किया जा सकता है और केन्द्र सरकार की ओर से फेस-2 पालिसी के तहत मिल रही छूट इसे और भी आकर्षक सौदा बना देगी।