Ola Electric Scooter की पहली तस्वीरें हुई जारी, जल्द होगा लॉन्च

Ola-Electric-Scooter-8

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर Etergo AppScooter पर आधारित है और इसे तमिलनाडु में बनाया जाएगा और इसकी कीमत 1 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए होने की उम्मीद है

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपने पहले ई-स्कूटर (Ola eScooter) की पहली तस्वीरें जारी की है, जिससे लगता है कि अब इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि पब्लिक मोबिलीटी एग्रीगेटर ओला कैब्स (Ola Cabs) की सहायक कंपनी ने पिछले साल इलेक्ट्रिक वाहनों विकास के लिए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की लाइन बनाने की घोषणा की थी।

पिछले साल मई 2020 में कंपनी ने Amsterdam स्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी Etergo BV का अधिग्रहण किया था। इस संयुक्त उद्यम के तहत विकसित होने वाला पहला उत्पाद Ola Etergo AppScooter है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो यह ई-स्कूटर अपने टेस्टिंग प्रोटोटाइप के समान दिखता है। यहाँ तक ​​कि टेलिस्कोपिक फॉर्क में भी काफी समानताएं हैं।

हालाँकि इलेक्ट्रिक स्कूटर को डच ट्विन से अलग करने के लिए कुछ सूक्ष्म अपडेट मिल रहे हैं, जो कि काफी सरल है, लेकिन इसका ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा होगा। हालांकि अभी तक इस ई-स्कूटर के विकास के बारे में कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन Etergo AppScooter में 240 किलोमीटर तक की रेंज देने के लिए स्वैपेबल हाई एनर्जी डेंसिटी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।

Ola-Electric-Scooter-6

कंपनी का दावा है कि AppScooter 45 सेकंड में 0-45 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है और यह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 50 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज क्षमता के साथ आता है। आने वाले दिनों में इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में और जानकारी सामने आने की उम्मीद है।

बता दें कि AppScooter जर्मनी और CES 2019 में कई ऑटोमोटिव ब्रांड कॉन्टेस्ट का प्राप्तकर्ता रहा है। ओला की नई ईवी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी ओला ई-स्कूटर का पहला बैच एटर्गो के नीदरलैंड स्थित प्लांट में निर्मित किया जाएगा। जैसा कि पहले बताया गया है कि ओला तमिलनाडु में अपने खुद के एक निर्माण प्लांट का निर्माण कर रही है, जो देश में सबसे बड़ी दोपहिया निर्माण प्लांट होगा।

Ola-Electric-Scooter-7

ओला इलेक्ट्रिक की फैक्ट्री भारत में तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले में 500 एकड़ क्षेत्र में स्थित है। दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया फैक्ट्री के रूप में प्रस्तुत होने के कारण, यह 2022 तक 10 मिलियन वाहनों की वार्षिक उत्पादन क्षमता में सक्षम होगी, जिसका पहला चरण 1 जून 2021 के आसपास शुरू हो सकता है और यहाँ 10,000 नई नौकरियों का भी सृजन होगा।

कंपनी ने हाल ही में तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है, जिसके तहत 2,400 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इस प्रस्तावित सुविधा में उत्पादन 3-4 महीने में शुरू हो सकता है। ओला के इस ई-स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है और इसका मुकाबला एथर 450 एक्स, बजाज चेतक और टीवीएस आई क्यूब जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा।