भारत में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग सिर्फ 499 रूपए में हुई शुरू

Ola Electric Scooter

भारत में लॉन्च होने के बाद ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला बजाज चेतक इलेक्ट्रिक, एथर 450X और टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा

ओला अपने बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च करने की योजनाओं को अंतिम रूप दे रही है, जिसकी कुछ हफ्तों में देश में बिक्री शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी ने अब अपने इस नए स्कूटर की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है। इस तरह खरीददार ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर केवल 499 रूपए में ऑनलाइन बुक करवा सकते हैं और बुकिंग समय के आधार पर डिलीवरी को प्राथमिकता दी जाएगी।

बुकिंग शुरू होने पर ओला के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि इसे व्यापक रूप से सुलभ बनाने के लिए आक्रामक कीमत दी जाएगी और आने वाले दिनों में कीमतों और सुविधाओं का खुलासा किया जाएगा। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस महीने के अंत तक पेश किया जा सकता है और इसकी कीमत लगभग 1 लाख रूपए के आस पास होने की उम्मीद है।

हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के वीडियो में अंडर स्टोरेज क्षमता को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है और इसकी सीट के नीचे दो हेलमेट को आसानी से रखा जा सकता है। यह स्कूटर नीदरलैंड के Etergo Appscooter पर आधारित है, जिसे कुछ समय पहले ओला द्वारा अधिग्रहित किया गया था और इसके ओला अवतार में कोई विजुअल परिवर्तन नहीं देखने को मिलने वाला है।

नए ओला ई-स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लाउड कनेक्टिविटी, अलॉय व्हील्स, रिमूवेबल लिथियम बैटरी पैक और टेलिस्कोपिक सस्पेंशन जैसे फीचर्स मिलेंगे। ओला इलेक्ट्रिक वर्तमान में एक अत्याधुनिक उत्पादन इकाई स्थापित करने पर काम कर रही है और कंपनी ने तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में 2400 करोड़ रुपये के निवेश पर सीमेंस के साथ संयंत्र के लिए एक समझौता भी किया है, जो कि 500 एकड़ में फैला हुआ है।

इस फैसिलिटी में उत्पादन की सालाना क्षमता 10 मिलियन यूनिट होगी, जो कि दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर फैक्ट्री भी होगी। ओला तमिलनाडु प्लांट लगभग 10,000 रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद करेगा और उद्योग 4.0 मानदंडों का पालन करेगा। भारतीय बाजारों में मांगों को पूरा करने के अलावा यूरोप, एशिया और लैटिन अमेरिका के देशों को निर्यात पर भी ध्यान दिया जाएगा।ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 150 किलोमीटर की अधिकतम रेंज देने सक्षम होगी और यह 0 से 45 किमी/घंटे की स्पीड 3.9 सेकेंड में हासिल करने में सक्षम होगी। स्कूटर की शीर्ष गति 80 किमी/घंटा से ऊपर होगी। ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ 10 सालों में 100 मिलियन अमरीकी डालर के फाइनेंस को उपलब्ध कराने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर भी किए हैं, जबकि भारत में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला एथर 450X, बजाज ई-चेतक, टीवीएस आईक्यूब जैसे अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों से होगा।