ओला इलेक्ट्रिक ने रचा इतिहास, अप्रैल 2023 में बेचें 30,000 से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर

ola electric scooter-21

ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय दोपहिया बाजार में नया कीर्तिमान बनाया है और पिछले महीनें 30,000 से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचकर अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री की है

भारत की सबसे लोकप्रिय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अप्रैल, 2023 के महीने के लिए अपने बिक्री के आंकड़ों की घोषणा की है। कंपनी ने आधिकारिक रूप से जानकारी देते हुए बताया कि ओला ने इलेक्ट्रिक दोपहिया सेगमेंट में 40 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है। वहीं कंपनी ने जानकारी दी है कि अप्रैल 2023 में ओला ने 30,000 से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचें हैं।

ओला की ये अब तक एक महीने में हुई सर्वाधिक बिक्री है और कंपनी ने लगातार 8वें महीने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन की बिक्री में नंबर एक स्थान भी हासिल किया है। इस संबंध में ओला के चीफ मार्केटिंग ऑफीसर अंशुल खंडेलवाल ने कहा, ”आईसीई युग का अंत आ गया है और आज का ग्राहक विश्व स्तरीय ईवी उत्पाद चाहता है। इस गति को और भी तेज करने के लिए, हम इस मांग को पूरा करने के लिए उत्पाद के मोर्चे पर आक्रामक रूप से विस्तार करना जारी रखेंगे और साथ ही अपने D2C नेटवर्क को भी बढ़ाएंगे।”

आपको बता दें कि कंपनी देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाने के लिए पूरे भारत में कई ओला एक्सपीरियंस सेंटर (ईसी) की स्थापना के माध्यम से अपनी ऑफलाइन उपस्थिति को सक्रिय रूप से बढ़ा रही है। कंपनी जल्द ही अपना 500वां एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च करने की कगार पर है और अगस्त तक इस आंकड़े को दोगुना कर 1,000 करने का इरादा है।

ola-electric-scooter_-1.jpg

ये केंद्र ग्राहकों को ओला एक्सपीरियंस सेंटर के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले ओला के 90% ग्राहकों के साथ एक सुविधाजनक स्थान पर सेवाओं की एक विस्तृत सीरीज प्रदान करते हैं। मौजूदा समय में ओला भारत का सबसे बड़ा मोबिलिटी प्लेटफॉर्म है और दुनिया की सबसे बड़ी राइड-हेलिंग कंपनियों में से एक है।

ओला अपने राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म के साथ-साथ दुनिया के सबसे बड़े, उन्नत और टिकाऊ दोपहिया कारखाने फ्यूचरफैक्टरी में निर्मित उन्नत इलेक्ट्रिक वाहनों के माध्यम से दुनिया को स्थायी गतिशीलता की ओर ले जा रही है। कंपनी मौजूदा समय में ओला एस-1, ओला एस-1 प्रो और ओला एस-1 एयर की बिक्री करती है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 84,999 रुपये से शुरू होती है, जो 1.25 लाख रुपये तक जाती है।

ola s1 air-4

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर 2KWh, 3KWh और 4KWh बैटरी पैक द्वारा संचालित है और इसमें 181 किमी तक की रेंज मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 116 किमी तक की है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में ईको, स्पोर्ट, नार्मल और हाइपर मोड़ मिलता है।