ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में 17,800 रुपए तक की हुई कटौती

okinawa electric scooters

हाल ही में FAME II पॉलिसी में किए गए संशोधनों के बाद ओकिनावा अपने ग्राहकों को 15000 रूपए प्रति KWH का पूर्ण सब्सिडी लाभ प्रदान कर रही है

ओकिनावा ऑटोटेक ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लाइनअप में शामिल iPraise+, Praise Pro और Ridge+ की कीमतों में कमी की घोषणा की है। यह नई कीमतें 11 जून 2021 से प्रभावी हैं। दरअसल हाल ही में भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय ने अपने फेम II पॉलिसी में संशोधन किए हैं, जो कि इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग को बढ़ावा देने वाला है।

इसके पहले मंत्रालय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माताओं को जो सब्सिडी दे रही थी, वह 10,000 रुपये प्रति kWh थी, लेकिन अब यह बढ़कर 15,000 रुपये प्रति kWh हो गई है। इसके साथ ही सरकार ने यह भी घोषणा की है कि इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए प्रोत्साहन की सीमा वाहन की लागत का 40 प्रतिशत होगी।

इस तरह ओकिनावा ने अपने विभिन्न मॉडलों पर 7,209 रूपए से लेकर 17,800 रुपए तक की कटौती की है। ओकिनावा iPraise+ जिसकी कीमत पहले 1,17,600 रुपये थी, वहीं अब इसकी कीमत 99,708 रुपए हो गई है। इसी तरह Praise Pro की कीमत पहले 84,795 रूपए थी, वहीं अब इसकी कीमत 76,848 रूपए हो गई है।

okinawa electric scooter

इसी प्रकार Ridge+ की कीमत पहले 69,000 रूपए थी, वहीं अब यह घटकर 61,791 रूपए हो गई है। बता दें कि भारत सरकार से FAME II सब्सिडी पाने वाली पहली भारतीय कंपनी ओकिनावा ऑटोटेक ने 21 मई तक 90,000 यूनिट्स की बिक्री की है और इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में हीरो इलेक्ट्रिक के पीछे दूसरे स्थान पर है।

कंपनी के पोर्टफोलियो में iPraise+ सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है और इसकी मांग में पिछले कुछ महीनों में तीन गुना ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई है। यह स्कूटर आईओटी सक्षम मोबाइल ऐप के साथ आता है जिसे ‘ओकिनावा इको प्रो’ कहा जाता है, जो अपने यूजर्स को स्कूटर को ट्रैक करने, दिशा-निर्देश प्राप्त करने और किसी भी इमरजेंसी में आपातकालीन संपर्क नंबर जोड़ने की अनुमति देता है। ओकिनावा आने वाले साल में अपने प्रदर्शन को लेकर काफी उत्साहित है।

हेल्थ क्राइसिस के बीच जहाँ उद्योग में कमी देखी गई, वहीं कंपनी ने वित्त वर्ष 2021 में 155 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया है और वित्त वर्ष 2022 में 300 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 465 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी अपने मौजूदा राजस्थान के प्लांट के पास एक नई सुविधा में भी 150 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। कंपनी के पास देश में 300 से अधिक डीलरशिप का एक व्यापक नेटवर्क है।