भारत में ओकाया फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, कीमत 90,000 रुपए

Okaya Faast Electric Scooter

भारत में ओकाया फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 200 किमी का रेंज देता है और इसे 4.4 kW लिथियम फॉस्फेट बैटरी पैक दिया गया है

भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग एक अपेक्षाकृत नया व्यवसाय है, लेकिन खरीददारों के बीच इन्हें अब प्रथामिकता मिल रही है। हाल ही में ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुए ईवी एक्सपो में बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता उपस्थित रहे और यहां अपने आगामी उत्पादों और नई तकनीकों को प्रदर्शित किया है।

इन्हीं निर्माताओं में एक गुरुग्राम की बैटरी निर्माता ओकाया इलेक्ट्रिक भी शामिल रही। यहां कपनी ने अपने एक नए हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल को प्रदर्शित किया था। ओकाया के पास फिलहाल तीन इलेक्ट्रिक वाहन हैं, जिसमें इनमें एवियोनीक, क्लासिक और फ्रीडम शामिल हैं। कंपनी ने ओकाया फेराटो नाम की एक इलेक्ट्रिक बाइक का भी प्रदर्शन किया था।

अब कंपनी ने नए साल की शुरूआत के साथ ही अपने पोर्टफोलियो को विस्तार दिया है और देश में नए फास्ट ई-स्कूटर को लॉन्च किया है। इस ई-स्कूटर की कीमत 89,999 रुपए (एक्स-शोरूम) है जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की सब्सिडी शामिल नहीं है। लॉन्च के साथ ही इस स्कूटर की बुकिंग कंपनी के ऑनलाइन वेबसाइट व डीलरशिप पर शुरू हो गई है।Okaya Faast Electric Scooterइस इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल 1,999 रुपए में बुक काराया जा सकता है। कंपनी इस स्कूटर की डिलीवरी जनवरी के अंत से शुरू करेगी और भारतीय बाजार में इसका मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक एस1 और एस1 प्रो, टीवीएस आईक्यूब, एथर 450एक्स, बाउंस इनफिनिटी ई1 और बजाज चेतक जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों से होगा।

ओकाया फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर कनेक्टेड इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में आता है और इसके फ्रंट एप्रन पर एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेड लैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कंबाइड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। यह ई-स्कूटर पूरी तरह से आईओटी सक्षम है। यह हर तरफ से बोल्ड लुक के साथ मैक्सी स्कूटर स्टाइल डिजाइन को सपोर्ट करता है। इसे रेड, ग्रे, ग्रीन और व्हाइट कलर में पेश किया गया है और यह फ्लैट फुटबोर्ड और सिंगल फ्लैट सीट में ड्यूल टोन पेंट स्कीम को सपोर्ट करता है।

ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजाइनर व्हील पर सवारी करता है और यह नए ई-स्कूटर 4.4 kW लिथियम फॉस्फेट बैटरी द्वारा संचालित है, जो कि 60 से 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकता है और एक बार चार्ज होने 150 किमी की दूरी तय करता है। इसके अलावा यह ई-स्कूटर कुछ सवारी स्थितियों में 200 किमी की भी रेंज दे सकता है।