किआ कैरेंस एमपीवी की आधिकारिक एक्सेसरीज का हुआ खुलासा

kia carens_-20

किआ इंडिया ने अब अपनी कैरेंस एमपीवी के लिए एक्सेसरीज का खुलासा कर दिया है, जिनकी कीमत 498 रूपए से लेकर 20,632 रूपए तक है

किआ इंडिया ने भारत में कैरेंस एमपीवी के साथ अपने चौथे प्रोडक्ट को लॉन्च कर दिया है। खरीददारों के लिए यह एमपीवी प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्ज़री और लक्ज़री प्लस के साथ 5 वेरिएंट में उपलब्ध है। किआ ने कैरेंस की शुरूआती कीमत 8.99 लाख रुपए रखी है, जो टॉप वेरिएंट में 16.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

खरदीदारों के लिए यह एमपीवी 6-सीटर और 7-सीटर में उपलब्ध है। इसे इंपीरियल ब्लू, इंटेंस रेड, ग्रेविटी ग्रे, ऑरोरा ब्लैक, ग्लेशियर व्हाइट, क्लियर व्हाइट, मॉस ब्राउन और स्पार्कलिंग सिल्वर के साथ 8 कलर विकल्प में पेश किया गया है। भारत में इस एपीवी का मुकाबला मारुति सुजुकी एर्टिगा, एक्सएल6, महिंद्रा मराजो जैसी कारों से है।

किआ कैरेंस को सेल्टोस की तरह तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (115 पीएस/ 144 एनएम, 6-स्पीड मैनुअल), दूसरा 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल (140 पीएस / 242 एनएम, 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCT) और तीसरा 1.5-लीटर डीजल (115 पीएस /250 एनएम, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक) शामिल हैं। इसमें तीन ड्राइव मोड भी मिलते हैं, जिनमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट शामिल है।

kia-carens-accessories.jpgअब कंपनी ने कैरेंस के एक्सेसरीज और उनकी कीमतों का भी खुलासा कर दिया है। कैरेंस के लिए पेश किए गए बॉडी साइड मोल्डिंग (क्रोम) की कीमत 2,737 रूपए है, जबकि विंडो क्रोम बेल्टलाइन के लिए 2,255 रूपए है। इसी तरह फ्रंट बम्पर गार्निश के लिए कीमत 537 रूपए रखी गई है, जबकि रियर बूट गार्निश के लिए 1,085 रुपये है।

इसी तरह हेडलैम्प गार्निश के लिए 1,374 रुपए और ओआरवीएम क्रोम के लिए 1,099 रुपए है, जबकि व्हील आर्च क्रोम के लिए 2,475 रूपए, क्रोम इंसर्ट के साथ डोर वाईजर के लिए 4,597 रूपए रखी गई है। वहीं बॉडी कवर की कीमत 2,256, मड फ्लप की कीमत 673 रूपए है और डोर फिंगर गार्ड की कीमत 999 रुपए है।kia-carens-accessories-2.jpgकैरेंस के क्रोम डोर हैंडल की कीमत 1,250 रूपए, डोर एज की कीमत 534 रूपए है। इसी तरह रियर बम्पर गार्निश के लिए 505 रूपए और सी-पिलर गार्निश के लिए 841 रूपए है, जबकि टेललैंप गार्निश के लिए 1,787 रुपए और साइड स्टेप की कीमत 20,632 रूपए रखी गई है। वहीं बूट मैट की कीमत 499 रूपए और 3डी बूट मैट की कीमत 1,089 रूपए है।

इसी तरह 3डी केबिन मैट के लिए 4,129 रूपए और साधारण मैट 1,570 रुपये से लेकर 9,622 रुपये में उपलब्ध है, जबकि डोर सिल गार्ड की कीमत 1,072 रूपए और सनब्लाइंड्स की कीमत 2,268 रुपए रखी गई है। इसी तरह शूज बॉक्स की कीमत 949 रूपए रखी गई है और खरीददारों के लिए सीटबेल्ट कवर 498 रूपए में उपलब्ध है।