रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 मोटरसाइकिल के लिए आधिकारिक एक्सेसरीज हुई पेश

royal enfield scram 411-12

रॉयल एनफील्ड ने स्क्रैम 411 के लिए आधिकारिक एक्सेसरीज को पेश कर दिया है, जिसकी कीमत 600 रूपए से लेकर 5,000 रूपए तक है और यह डीलरशिप पर उपलब्ध है

भारत की दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने भारत में हाल ही में अपनी स्क्रैम 411 मोटरसाइकिल को लॉन्च किया था और खरीददारों के लिए यह मोटरसाइकिल 2.03 लाख रूपए की शुरूआती कीमत में उपलब्ध है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 2.08 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक जाती है।

वास्तव में यह मोटरसाइकिल ब्रांड की लोकप्रिय एडवेंचर मोटरसाइकिल हिमालयन का रोड ओरिएंटेड वर्जन है। हालाँकि कंपनी ने दोनों मोटरसाइकिलों को एक दूसरे से अलग करने के लिए बड़े पैमाने पर बदलाव किए हैं और बाइक के समर्पित लगेज रैक सहित ज्यादातर ऑफ-रोडिंग इक्वीपमेंट आदि को हटा दिया गया है।

खरीददारों के लिए यह बाइक व्हाइट फ्लेम, सिल्वर स्पिरिट, ग्रेफाइट रेड, ग्रेफाइट ब्लू, ब्लेज़िंग ब्लैक, ग्रेफाइट येलो और स्काईलाइन ब्लू के साथ 7 कलर विकल्प में उपलब्ध है और इसे हिमालयन के 21 इंच की यूनिट के बजाय 19 इंच का फ्रंट व्हील मिला है। हालाँकि रियर में 17 इंच का व्हील और स्पोक व्हील्स समान है। बाइक में ब्लॉक पैटर्न वाले ड्यूल परपज वाले टायर भी दिए गए हैं।scram 411 accessories-2रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 को पावर देने के लिए हिमालयन की तरह 411 सीसी, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन द्वारा दिया गया है, जो 24.3 बीएचपी की पावर और 32 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। इंजन को 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। भारत में इस मोटरसाइकिल का मुकाबला येज़्दी स्क्रैम्बलर जैसी मोटरसाइकिलों से है।

अब कंपनी ने स्क्रैम 411 के लिए इसके आधिकारिक एक्सेसरीज का भी खुलासा कर दिया है, जिसकी कीमत 600 रूपए से शुरू होती है, जो 5,000 रूपए तक जाता है। वास्तव में कंपनी इस मोटरसाइकिल के साथ ट्रिपर नेविगेशन की पेशकश एक्सेसरीज के रूप में करती है, जिसकी कीमत 5,000 रूपए रखी गई है।scram 411 accessoriesस्क्रैम 411 के लिए ब्लैक मास्टर सिलेंडर गार्ड के लिए कीमत 700 रूपए और सिल्वर मास्टर सिलेंडर गार्ड के लिए 700 रूपए रखी गई है, वहीं सिल्वर ऑयल कूलर गार्ड के लिए कीमत 1,250 रूपए है। खरीददारों के लिए ब्लैक ऑयल कूलर गार्ड 1,250 रूपए में उपलब्ध है, जबकि ब्लैक लार्ज इंजन गार्ड कीमत 1,650 रूपए रखी गई है।

मोटरसाइकिल के लिए कॉम्पैक्ट इंजन गार्ड कीमत 1,450 रूपए, ब्लैक हैंडलबार ब्रेस पैड के लिए 600 रूपए रखी गई है, जबकि ब्लैक एडवेंचर हैंडगार्ड्स की कीमत 2,550 रूपए है। इसी तरह ब्लैक एडवेंचर हैंडलबार की कीमत 3,550 रूपए है और ब्लैक बार एंड फ़िनिशर को 1,200 रूपए की कीमत में खरीदा जा सकता है।scram 411 accessories-3इसके अलावा ब्लैक फ्रंट रिजर्वायर कैप की कीमत 800 रूपए है, जबकि सिल्वर फ्रंट रिजर्वायर कैप की कीमत 800 रूपए है। इसी तरह सिल्वर ऑयल फिलर कैप को 1,050 रूपए में खरीदा जा सकता है, जबकि ब्लैक ऑयल फिलर कैप को 1,050 रूपए और वाटरप्रूफ बाइक कवर (ब्लैक/नेवी ब्लू) 1,100 रूपए में उपलब्ध है।