2023 होंडा शाइन 125 ओबीडी कम्प्लायंट इंजन के साथ हुई लॉन्च, कीमत 79,800 रूपए से शुरू

2023 shine 125-9

2023 होंडा शाइन 125 ड्रम और डिस्क वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 79,800 रूपए से शुरू होती है

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज OBD2-कम्प्लायंट शाइन 125 को लॉन्च कर दिया है और इसकी शुरुआती कीमत 79,800 रूपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। यह ड्रम और डिस्क के साथ कुल दो वैरिएंट में उपलब्ध है। डिस्क वेरिएंट की कीमत ड्रम संस्करण के मुकाबले 4,000 रूपए ज्यादा है।

यह मोटरसाइकिल ब्लैक, जिनी ग्रे मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे, रिबेल रेड मेटैलिक और डिसेंट ब्लू मेटैलिक के साथ कुल पांच रंगो में उपलब्ध है। 2023 होंडा शाइन 125 का लॉन्च OBD2-स्पेक डियो और यूनिकॉर्न के बाद हुआ है, जबकि शाइन 100 ने कुछ महीने पहले बाजार में अपनी शुरुआत की थी।

नए लॉन्च के बारे में बात करते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के अध्यक्ष, सीईओ और प्रबंध निदेशक सुत्सुमु ओटानी ने कहा, “125cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में अग्रणी, शाइन ब्रांड की सफलता हमारे ग्राहकों के प्यार और विश्वास का प्रमाण है। जैसा कि हम 2023 शाइन 125 लॉन्च करते हैं, मुझे विश्वास है, यह अपने सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क बनाएगा और हमारी स्थिति को और मजबूत करेगा।

2023 shine 125-6

2023 होंडा शाइन 125 मोटरसाइकिल 125 cc Fi इंजन से लैस है जो अब OBD2 नियमों का अनुपालन करता है। इसमें होंडा की एसीजी स्टार्टर और फ्रिक्शन रिडक्शन तकनीक है और इसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। उपकरण सूची में दो-तरफ़ा कार्यशील इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम और पासिंग स्विच, डीसी हेडलैंप, 5-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन और सील चेन शामिल हैं।

इसमें इक्वलाइज़र के साथ कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (CBS) भी है। अपडेटेड होंडा शाइन 125 का ग्राउंड क्लीयरेंस 162 मिमी है जबकि व्हीलबेस 1,285 मिमी है और सीट की लंबाई 651 मिमी है। कम रखरखाव समय के लिए बाहरी ईंधन पंप को ईंधन टैंक के बाहर लगाया जाता है।

2023 shine 125-10

इसमें ट्यूबलेस टायर्स, क्रोम गार्निश्ड फ्रंट वाइज़र, साइड कवर्स पर क्रोम स्ट्रोक, आकर्षक बॉडी ग्राफिक्स, क्रोम मफलर कवर, सिंपल मीटर कंसोल, ब्लैक फिनिश्ड अलॉय व्हील्स आदि मिलते हैं। 2023 होंडा शाइन 125 में 10 साल का वारंटी पैकेज दिया जा रहा है, जिसमें 3 साल के लिए स्टैंडर्ड वारंटी और 7 साल के लिए इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।