नवम्बर 2020 में कारों की बिक्री के आंकड़े – Maruti, Hyundai से Skoda तक

Tata Car Lineup

नवम्बर 2020 की बिक्री में मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा, किआ और महिंद्रा ने नेतृत्व किया है और लगभग सभी निर्माताओं ने सालाना आधार पर सकारात्मक बिक्री दर्ज की है

नवम्बर 2020 का महीना कार निर्माताओं के लिए खास रहा है और कुछ एक को छोड़ दें तो लगभग सभी कार कंपनियों ने सकारात्मक बिक्री दर्ज की है, जिसमें मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) 1,35,775 यूनिट की घरेलू बिक्री के साथ सूची में सबसे टॉप पर रही है। हालांकि पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या 1,39,133 यूनिट की थी, जो कि 2.4 प्रतिशत की नकारात्मक ग्रोथ है।

देश की दूसरी बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) ने अपनी बिक्री में करीब 9% की वृद्दि दर्ज की है और नवम्बर 2020 में 48,800 यूनिट बेची, जो कि पिछले साल 44,600 यूनिट था। इसी तरह टाटा मोटर्स (Tata) तीसरे स्थान पर रही और 108 फीसदी की भारी वृद्धि दर्ज करते हुए 21,600 यूनिट बेची, जो कि पिछले साल केवल 10,400 यूनिट था।

लिस्ट में किआ मोटर्स (Kia) ने 50 फीसदी की वृद्धि के साथ 21,022 यूनिट बेची, जो कि पिछले साल 14,005 यूनिट था। किआ की बिक्री में हाल ही में लॉन्च हुई किआ सोनेट ने बढ़िया योगदान दिया है। इसके बाद महिन्द्रा (Mahindra) ने भी अपनी बिक्री में 28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 18,212 यूनिट बेची, जो कि पिछले साल 14,240 यूनिट था।

kia sonet

लिस्ट में रेनो (Renault) की बिक्री 6 फीसदी की गिरावट आई, जो कि इस साल 10,181 यूनिट रहा, जबकि पिछले साल यह संख्या 10,882 यूनिट रहा। यहां रेनो काइगर के लॉन्च न होने का कंपनी को नुकसान हुआ है, जबकि होंडा (Honda) की बिक्री में 55 फीसदी की भारी वृद्धि देखी गई जो कि पिछले साल के 6,459 यूनिट के मुकाबले इस नवम्बर में 9,990 यूनिट रही।

लिस्ट में आठवां स्थान टोयोटा (Toyota) को मिला, जिसकी वृद्धि 2 प्रतिशत की रही। कंपनी ने नवम्बर में 8,500 यूनिट की बिक्री की, जो कि पिछले साल नवम्बर में 8,312 यूनिट था। इसी तरह एमजी (MG) की बिक्री में भी 29 फीसदी की वृद्धि हुई है और इस साल 4,163 यूनिट बेची, जो कि पिछले साल 3,239 यूनिट था।

Ford Freestyle Flair Edition-2

फोर्ड (Ford) ने 26 फीसदी की गिरावट के साथ 3,991 यूनिट बेची, जो कि पिछले साल 5,392 यूनिट था, जबकि फॉक्सवैगन (Volkswagen) की बिक्री में 52 फीसदी की गिरावट के साथ 1,412 यूनिट बेची, जो कि पिछले साल 2,937 यूनिट था। स्कोडा (Skoda) भी 1,266 यूनिट के मुकाबले 1,056  यूनिट बेच पाई और निसान की (Nissan) 1,017 यूनिट व फिएट (Fiat) की 709 यूनिट बिकी।