टोयोटा फॉर्च्यूनर का गुरूर तोड़ सकती है निसान की यह एसयूवी, इसी साल होगी लॉन्च

nissan xtrail-9

नई जेनरेशन निसान एक्स-ट्रेल को इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है और इसमें ई-पावर तकनीक की सुविधा हो सकती है

निसान मोटर इंडिया ने पिछले साल दिल्ली में कुल तीन प्रीमियम एसयूवी का प्रदर्शन किया था, जिसमें Qashqai, Juke और X-Trail शामिल थी। खबरों की मानें तो इन सभी को स्थानीय स्तर पर पेश किए जाने की उम्मीद है। नई निसान एक्स-ट्रेल की पिछले साल जापान में वैश्विक शुरुआत हुई थी और यह संभवतः भारत में प्रवेश करने वाला पहला मॉडल बन जाएगा।

इस फुल साइज वाली एसयूवी की भारत की सड़कों पर टेस्टिंग शुरू हो गई है और भारत में लॉन्च होने पर इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लॉस्टर, फॉक्सवैगन टिगुआन, स्कोडा कोडियाक और जीप मेरिडियन जैसी कारों से होगा। भारत में एक्स-ट्रेल नेमप्लेट कोई नया नाम नहीं है, क्योंकि पहले भी यह भारत में बिक्री पर उपलब्ध थी। हालाँकि बिक्री में कम प्रदर्शन के कारण इसके तीसरी जेनरेशन को भारत में लॉन्च नहीं किया गया था।

हालाँकि अब इस फुल-साइज़ एसयूवी के चौथे जेनरेशन को भारत में इस साल के अंत या फेस्टिव सीज़न के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपए हो सकती है। बता दें कि निकट भविष्य में भारी स्थानीयकृत सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म आधारित मॉडलों के आने से पहले निसान स्थानीय स्तर पर अपने प्रीमियम पोर्टफोलियो को मजबूत करने की योजना बना रही है।

nissan xtrail-7

नई निसान एक्स-ट्रेल को भारत में 5-सीटर और 7-सीटर लेआउट में बेचा जा सकता है और इसके सीएमएफ-सी आर्किटेक्चर पर आधारित होने की उम्मीद है। इस एसयूवी को पावर देने के लिए ई-पॉवर तकनीक के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है। रेंज एक्सटेंडर हाइब्रिड सिस्टम को एक्स-ट्रेल को अपने प्रतिस्पर्धियों पर स्पष्ट लाभ देना चाहिए लेकिन मूल्य निर्धारण इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा कि यह सफल होगा या नहीं।

निसान एक्स-ट्रेल में एक शॉर्प स्प्लिट एलईडी हेडलैंप क्लस्टर के साथ आकर्षक फ्रंट फेसिया है, जबकि बीच में निसान बैज के साथ प्रमुख वी-मोशन ब्लैक ग्रिल, मस्कुलर बोनट, रेक्ड फ्रंट विंडशील्ड, ब्लैक फिनिश्ड पिलर, इम्पोजिंग व्हील आर्च, रैपराउंड एलईडी टेल लैंप, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, एक बड़ा सनरूफ और इंटीग्रेटेड स्पॉइलर आदि शामिल हैं।

nissan xtrail-8

वहीं इसे 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम और ADAS जैसी ड्राइवर सहायक और सुरक्षा सुविधाएँ मिल सकती हैं।