निसान अगले साल भारत में क्रेटा के मुकाबले लाएगी नई मिडसाइज एसयूवी

new nissan kicks

सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म पर आधारित 5 सीटों वाली निसान मिडसाइज एसयूवी को अगले साल नई डस्टर के साथ भारत में पेश किया जाएगा

रेनो और निसान ने कुछ दिन पहले घरेलू बाजार के लिए अपने प्रोडक्ट रोडमैप की घोषणा की थी, क्योंकि चार नई एसयूवी की पुष्टि हो चुकी है और जिनमें से दो अगले साल शोरूम में प्रवेश कर रही हैं। प्रत्येक ब्रांड हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फॉक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुशाक, होंडा एलिवेट आदि के मुकाबले एक मध्यम आकार की एसयूवी पेश करेगा।

पांच सीटों वाली यह जोड़ी हुंडई अल्काज़ार, टाटा सफारी, सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस सात-सीटर, एमजी हेक्टर प्लस, महिंद्रा स्कॉर्पियो एन और महिंद्रा एक्सयूवी700 के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए 7-सीटर वर्जन को भी जन्म देगी, जबकि आने वाली नई पीढ़ी के इंडिया-स्पेक डस्टर के बारे में कई जानकारी सामने आई हैं।

2025 निसान मिडसाइज एसयूवी मॉड्यूलर सीएमएफ-बी आर्किटेक्चर पर आधारित होगी और यह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ब्रांड द्वारा अपनाए गए नवीनतम डिजाइन फिलॉसफी का पालन करेगी। टीजर में इसे उल्टे एल-आकार की एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ देखा जा सकता है।

New-Renault-Duster-India-2025

इसके अलावा ग्रिल सेक्शन में ट्विन क्रोम लाइन्स हैं, जिनमें सिग्नेचर निसान बैज लगा हुआ है और जिसके नीचे चौड़े निचले एयर इनटेक के साथ बम्पर और संभवतः एक सिल्वर स्किड प्लेट देखी जा सकती है। बोनट पर मसल लाइन्स और क्रीज दिखाई देती हैं। इसके अलावा सी-आकार के बम्पर हाउसिंग में मैटेलिक एक्सेंट दिखता है। इसमें यू आकार के अलॉय व्हील देखे जा सकते हैं, जिसका साइज 17 या 18-इंच हो सकता है।

आपको बता दें कि यूरोप में तीसरी पीढ़ी की डस्टर को 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल, 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स का उपयोग करने वाले 1.6 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जाता है। भारत के लिए पावरट्रेन विवरण की घोषणा अभी बाकी है और निसान मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों की पेशकश कर सकता है।

2024 renault duster-8
2024 renault duster

फीचर लिस्ट में संभवतः वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, माउंटेड कंट्रोल के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ 6 एयरबैग और एडास जैसे फीचर्स शामिल होंगे।