निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के फेस्टिव सीजन में लॉन्च होने की उम्मीद है, जबकि नई मिडसाइज एसयूवी अगले साल लॉन्च होगी
निसान ने हाल ही में भारत में चौथी पीढ़ी की एक्स-ट्रेल एसयूवी की बुकिंग शुरू की है और इसे 1 अगस्त 2024 को लॉन्च किया जाएगा। इसे पूरी तरह से निर्मित यूनिट (सीबीयू) के रूप में लॉन्च किया जाएगा। जापानी ऑटोमेकर ने भारत में 4 अतिरिक्त मॉडल पेश करने की योजना की पुष्टि की है, जिनमें इस साल एक अपडेटेड मॉडल और आने वाले वर्षों में एक छोटी ईवी भी शामिल है।
1. निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में दिसंबर 2020 में पेश की गई निसान मैग्नाइट टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेज़ा जैसे मॉडलों को टक्कर देती है। हालांकि, यह कुछ प्रतिद्वंद्वियों की सफलता से मेल नहीं खाती है, लेकिन इसने निसान को भारतीय बाजार में सक्रिय रहने में मदद की है और वर्तमान में यह ब्रांड के पोर्टफोलियो में इकलौता मॉडल है। इसके फेस्टिव सीजन में आने की उम्मीद है।
आगामी फेसलिफ्ट में हल्के डिजाइन अपडेट होंगे, जिनमें अपडेटेड फ्रंट ग्रिल, अपडेटेड बम्पर, अपडेटेड हेडलाइट हाउसिंग और एल-आकार के एलईडी डीआरएल शामिल होंगे। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और संभवतः सिंगल-पैन सनरूफ जैसी नई सुविधाएं भी शामिल हो सकती हैं। वहीं 8-इंच का टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जिंग को बरकरार रखा जा सकता है।
निसान मैग्नाइट में दो इंजन दिए गए हैं और उम्मीद है कि इनमें कोई बदलाव नहीं होगा। इसे 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क देने वाला 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 100 पीएस की पावर और 160 एनएम का टॉर्क देने वाला 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ आते हैं।
2. निसान मिडसाइज एसयूवी/ 7-सीटर एसयूवी
निसान मिडसाइज़ एसयूवी संभवतः 2025 में लॉन्च होगी और इसकी कीमत 11 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। वहीं मिडसाइज़ एसयूवी के 7-सीटर वैरिएंट के 2025 के अंत में आने का अनुमान है। संभवतः सीएमएफ-बी प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित इन एसयूवी में नई डस्टर के समान ही इंजन विकल्प होने की उम्मीद है। इस मिडसाइज एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस ,मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर आदि से होगा, जबकि 7-सीटर वर्जन का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700, हुंडई अल्काजार और एमजी हेक्टर प्लस से होगा।
3. छोटी इलेक्ट्रिक कार
निसान भारत में एंट्री-लेवल ईवी स्पेस में प्रवेश करने की योजना बना रही है, जिसका लक्ष्य टाटा टियागो ईवी और एमजी कॉमेट ईवी के साथ प्रतिस्पर्धा करना है। हालांकि विवरण कम हैं, लेकिन छोटे शहर के अनुकूल ईवी से लगभग 300 किमी की रेंज की उम्मीद है। इसके 2026 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है।