यहाँ उन 3 कारों के बारे में जानकारी दी गई है, जिन्हें निसान द्वारा 7-सीटर वर्जन में आने वाले सालों में लॉन्च किया जाएगा
रेनो और निसान अपनी बिक्री को बढ़ाने व बाजार हिस्सेदारी को मजबूत करने के लिए आने वाले सालों में भारत में बेचे जाने वाले उत्पादों की रेंज को बढ़ाने की योजना को लेकर चल रही है। इन वाहन निर्माताओं ने छह नए मॉडलों की घोषणा की है, जिन्हें घरेलू स्तर पर बनाया जाएगा और साथ ही 5,300 करोड़ रुपये का नया निवेश भी किया जाएगा। निसान भारत में एक्स-ट्रेल, ट्राइबर पर आधारित एक एमपीवी सहित नई एसयूवी के उत्पादन की योजना बना रही है।
1. निसान एक्स-ट्रेल
एक्स-ट्रेल निसान का देश का पहला ई-पावर हाइब्रिड वाहन होगा। इसके लाइट हाइब्रिड के साथ 1.5 लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन और स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने की उम्मीद है, जो कि रेनो के CMF-C प्लेटफॉर्म पर विकसित होगा। स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन 300 एनएम (2WD) के साथ 204 पीएस की पावर और 525 एनएम के साथ 213 पीएस की पावर विकसित करता है, वहीं माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन 163 पीएस की पावर और 300 एनएम का टार्क विकसित करता है।
यह कार एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस होगी और इसे 10.8 इंच का हेड-अप डिस्प्ले, 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ट्राई-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमैटिक पार्किंग ब्रेक, एलईडी हेडलैंप और एक इलेक्ट्रिक टेलगेट आदि भी मिलेगा। इसके इस साल के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है और इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी कारों से होगा।
2. निसान 7-सीटर एसयूवी (डस्टर-आधारित)
निसान नए रेनो डस्टर मॉडल पर आधारित 5-सीटर और 7-सीटर एसयूवी को भी पेश करेगी। यह बहुप्रतीक्षित निसान 7-सीटर्स कारों में से एक होगी, जो अपने डिजाइन एलिमेंट डेसिया बिगस्टर कॉन्सेप्ट से लेगी। इसका मुकाबला हुंडई अलकाजर के साथ-साथ हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारूति ग्रैंड विटारा जैसी कारों से होगा। इसे देश में 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।
3. निसान एमपीवी (रेनो ट्राइबर पर आधारित)
निसान भारतीय बाजार में रेनो ट्राइबर पर आधारित एक कॉम्पैक्ट 7-सीटर एमपीवी को लाने की योजना बना रही है, जो अपने प्लेटफॉर्म, डिजाइन एलिमेंट और पावरट्रेन को साझा करेगी। हालांकि इसके कुछ एक्सटीरियर एलिमेंट निसान मैग्नाइट की तरह होंगे। इस एमपीवी के इंजन लाइनअप में क्रमशः 1.0 लीटर गैसोलीन और 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड गैसोलीन इंजन शामिल होंगे, जो क्रमशः 98 एनएम के टॉर्क के साथ 72 पीएस की पावर और 160 एनएम के टॉर्क के साथ 100 पीएस की पावर पावर उत्पन्न करेगा।
इस नए निसान 7-सीटर कार के इंटीरियर में एक बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, तीसरी पंक्ति के लिए 12V चार्जिंग सॉकेट, कीलेस एंट्री, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर पार्किंग सेंसर शामिल हो सकते हैं। साथ ही यह डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स के साथ भी लैस होगी।