निसान भारतीय बाजार में 3 एसयूवी और 1 एमपीवी सहित लाएगी 4 नई कारें, जानें डिटेल्स

nissan xtrail-7

उम्मीद है कि निसान अगले कुछ वर्षों में कई नई कारें लॉन्च करेगी और यहाँ हमने उनके बारे में जानकारी दी है

निसान इंडिया घरेलू बाजार में अपने कदम मजबूत करने के उद्देश्य से कई नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की योजना बना रहा है। कंपनी द्वारा निकट भविष्य में लॉन्च की जाने वाली कारों में 4 नई एसयूवी और एक एमपीवी शामिल है। आइए इन कारों को लेकर अब तक सामने आई जानकारी के बारे में जान लेते हैं।

1. निसान एक्स-ट्रेल

उम्मीद है कि कंपनी का अगला प्रोडक्ट निसान एक्स-ट्रेल होने वाला है और अगले साल इसकी शुरुआत होने की उम्मीद है। ये एसयूवी स्कोडा कोडियाक और फोक्सवैगन टिगुआन को टक्कर देगी। इसमें संभवतः दो पावरट्रेन विकल्प मिलेंगे, जिनमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक वाला 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक वाला 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल होगा। सेफ्टी की बात करें तो एक्स-ट्रेल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) सहित एडवांस सेफ्टी फीचर्स की एक सीरीज का दावा करती है।

2. रेना ट्राइबर पर आधारित एमपीवी

कंपनी इसके बाद एक कॉम्पैक्ट 7-सीटर एमपीवी लाने की योजना बना रही है। इसे संभवतः आजमाए और परखे हुए रेनो ट्राइबर प्लेटफॉर्म पर निर्मित किया जाएगा। ये एमपीवी 1.0 लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के पेश की जा सकती है, जबकि इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध होने की उम्मीद है।

3. नई मिडसाइज निसान एसयूवी (5-सीटर)

कहा जा रहा है कि निसान नई 5-सीटर मिडसाइज एसयूवी के साथ मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में फिर से प्रवेश करने की योजना बना रही है और इसके 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस एसयूवी को हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कारों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए डिजाइन किया जाएगा। इसका डिजाइन संभवतः शार्प और मस्कुलर होगा और इसमें कई खूबियां होंगी। हमें उम्मीद है कि निसान एक टर्बो पेट्रोल इंजन पेश करेगी।

4. नई मिडसाइज निसान एसयूवी (7-सीटर)

निसान अपनी मिडसाइज एसयूवी का 7-सीटर वर्जन भी पेश कर सकती है। ये संभवतः एक एक्सटेंडेड-व्हीलबेस संस्करण होगा, जिसमें इसके 5-सीटर समकक्ष के समान आंतरिक और बाहरी डिजाइन होगा, लेकिन इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। इसके 2025 या उसके एक साल बाद बाजार में आने की उम्मीद है। लॉन्च होने पर यह हुंडई अलकाज़ार, महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस को टक्कर देगी।