Nissan Tekton मिडसाइज़ एसयूवी से उठा पर्दा, भारत में 2026 में होगी लॉन्च

Nissan Tekton

Nissan Tekton मिडसाइज एसयूवी CMF-B प्लेटफार्म पर आधारित होगी और इसे भारत में अगले साल लॉन्च किया जाना है

निसान मोटर इंडिया ने आज अपनी नई एसयूवी का नाम और डिज़ाइन झलक दिखाते हुए बिल्कुल नई Nissan Tekton पेश की है। यह कंपनी की ग्लोबल एसयूवी लाइनअप में नया मॉडल होगा। “Tekton” शब्द ग्रीक भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ है “कुशल कारीगर” या “आर्किटेक्ट” यानी “निर्माता”। यह नाम निसान की सटीक इंजीनियरिंग, इनोवेशन और प्रीमियम क्वालिटी की सोच को दर्शाता है।

पूरी तरह से नई निसान टेकटन को 2026 में लॉन्च किया जाएगा और इसकी बिक्री भी उसी साल शुरू होगी। इसे निसान और रेनो के साझे संयंत्र चेन्नई प्लांट में बनाया जाएगा। यह निसान की ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ रणनीति के तहत दूसरा मॉडल होगा, जो भारत में बिक्री के साथ चुनिंदा विदेशी बाज़ारों में भी निर्यात किया जाएगा।

यह एक पावरफुल और प्रीमियम C-SUV होगी, जो उन लोगों के लिए बनाई गई है जो अपने कैरियर, जुनून या लाइफस्टाइल से अपनी दुनिया को आकार दे रहे हैं। टेकटॉन को इस तरह तैयार किया गया है कि वह कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की कड़ी प्रतिस्पर्धा में मजबूती से उतर सके। उम्मीद है कि यह SUV हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर जैसी लोकप्रिय गाड़ियों को सीधी टक्कर देगी।

Nissan Tekton (1)

डिज़ाइन के मामले में, निसान Tekton को कंपनी की मशहूर पैट्रोल एसयूवी से प्रेरणा मिली है। इसके फ्रंट में मज़बूत निचला बम्पर, पावरफुल बोनट और सी-आकार के एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं, जो इसे सड़क पर दमदार और स्टाइलिश लुक देते हैं।साइड प्रोफाइल भी उतना ही आकर्षक है और आगे के दरवाज़ों पर “डबल-सी” डिज़ाइन दिया गया है।

पीछे की तरफ, निसान Tekton में पूरी चौड़ाई में फैली लाल एलईडी लाइट बार दी गई है, जो इसके सी-आकार के टेल लैंप्स को जोड़ती है और इसे प्रीमियम और दमदार लुक देती है। टेलगेट पर लगी बड़ी “TEKTON” नेमप्लेट इस एसयूवी की पहचान को और भी खास बनाती है।

Nissan Tekton (2)

भारत में निसान मोटर के प्रबंध निदेशक सौरभ वत्स ने कहा, “नई निसान TEKTON हमारे आने वाले प्रोडक्ट्स की दिशा और सोच को दिखाती है। अपने मजबूत लुक, बोल्ड डिज़ाइन और प्रीमियम इंटीरियर के साथ, हमें पूरा भरोसा है कि यह एसयूवी अपने सेगमेंट में नया धमाका करेगी और उन ग्राहकों को खास तौर पर पसंद आएगी जो ताकत और स्टाइल दोनों चाहते हैं। यह मॉडल भारत में निसान की विकास यात्रा का नेतृत्व करेगा।”

हालाँकि इसके इंटीरियर की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन शुरुआती तस्वीरों से यह साफ़ है कि इसका केबिन आराम और लक्ज़री पर केंद्रित होगा। इसमें प्रीमियम मटीरियल, सॉफ्ट-टच सरफेस और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
उम्मीद है कि इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर-असिस्ट फीचर्स अपने सेगमेंट में सबसे आगे होंगे, जो निसान की टेक्नोलॉजी-फोकस्ड ब्रांड छवि को और मजबूत करेंगे।