फरवरी 2021 में निसान ने Magnite की बदौलत 4,000 से अधिक कारें बेचीं

Nissan Magnite

फरवरी 2021 में निसान ने भारतीय बाजार में कुल 4,244 यूनिट की बिक्री की है, जिसमें हाल ही में लॉन्च की गई निसान मैग्नाइट ने काफी योगदान दिया है

निसान इंडिया (Nissan India) ने फरवरी 2021 में भारत में 4,244 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा हासिल किया है। इस महीने में कंपनी की लाइनअप में सबसे ज्यादा बिकने वाला वाहन निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) बनकर उभरा है। वास्तव में मैग्नाइट भारतीय बाजार में अपनी लॉन्च के बाद से ही काफी लोकप्रिय हो गई है और इसे अब तक 40,000 से अधिक की बुकिंग प्राप्त हो चुकी है।

मैग्नाइट की इतनी अधिक बुकिंग संख्याओं के कारण इसकी प्रतीक्षा अवधि चुनिंदा शहरों में छह महीने तक पहुंच गई है। हालांकि प्रतीक्षा अवधि को कम करने के लिए निर्माता ने तमिलनाडु के Oragadam में अपने प्लांट में उत्पादन की तीसरी पारी शुरू कर दी है और प्लांट अब पूरी क्षमता से काम कर रहा है और डिलीवरी अवधि को कम करने का प्रयास किया जा रहा है।

वर्तमान में निसान मैग्नाइट की कीमत 5.49 लाख रूपए से लेकर 9.59 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक है और यह हमारे बाजार में दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें पहला 1.0-लीटर, नेचुरल एस्पिरेटेड, इनलाइन -3 पेट्रोल इंजन है, जो 72 पीएस की पीक पावर और 96 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

nissan-magnite-suv-2

वहीं दूसरा 1.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-3 पेट्रोल इंजन है, जो 100 पीएस की पावर और 160 एनएम (सीवीटी पर 152 एनएम) का टॉर्क उत्पन करता है। स्टैंडर्ड के रूप में मैग्नाइट को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, जिसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ-साथ सीवीटी का विकल्प भी दिया जाता है।

खरीददारों के लिए यह एसयूवी XE, XL, XV, XV प्रीमियम, XV प्रीमियम (O) के साथ पाँच ट्रिम में उपलब्ध है और फीचर्स के रूप में इसे 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ), 7.0 इंच का पूरी तरह से डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा और निसान कनेक्ट आदि मिलते  हैं।

Nissan Magnite

अन्य सुविधाओं में एलईडी Bi-प्रोजेक्टर लैंप, एलईडी डीआरएल, 16-इंच मशीन-कट मिश्र धातु के पहिये, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल ओआरवीएम (ऑटो-फोल्डिंग) शामिल हैं। खरीददार XV और टॉप ट्रिम्स पर टेक्नोलाजी पैक का विकल्प भी चुन सकते हैं, जो वाहन में JBL ऑडियो सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट केबिन लाइटिंग, पडल लैंप और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर जोड़ता है।

हाल ही में रेनो ने भी काइगर (Renault Kiger) के साथ भारतीय बाजार में सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश किया है। काइगर अपने प्लेटफार्म और इंजन विकल्पों को मैग्नाइट से साझा करता है और दोनों को उसी प्लांट में भी बनाया जाता है। वर्तमान में काइगर की कीमत 5.45 लाख रूपए से लेकर 9.72 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक है।