मैग्नाइट की बदौलत मई 2021 में निसान की बिक्री में हुई 227 फीसदी की वृद्धि

nissan-magnite.jpg

निसान ने मई 2021 में 1,235 यूनिट की बिक्री की है, जबकि पिछले साल के इसी महीनें में यह आँकड़ा 378 यूनिट का था, जो सालाना आधार पर 227 फीसदी की वृद्धि है

निसान मोटर इंडिया लिमिटेड ने मई 2021 के महीने में कुल मिलाकर 1,235 यूनिट की कुल घरेलू बिक्री हासिल की है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आँकड़ा 378 यूनिट का था। इस तरह कंपनी ने सालाना आधार पर अपनी बिक्री में 227 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। हालांकि अप्रैल 2021 की बिक्री से तुलना से की जाए तो इसमें 63 फीसदी की गिरावट हुई है।

दरअसल निसान ने अप्रैल 2021 में कुल मिलाकर 3,369 यूनिट की बिक्री की थी। इस बिक्री के साथ निसान की कार मार्केट में हिस्सेदारी 1.2 प्रतिशत की हो गई, जबकि मई 2020 में यह केवल 1.0 प्रतिशत थी। मई 2021 की बिक्री के साथ निसान टॉप कार ब्रांड में एमजी, फोर्ड, स्कोडा, टोयोटा, फिएट और सिट्रॉन के आगे नौवें स्थान पर रही।

निसान की मार्केट की हिस्सेदारी बढ़ने की मुख्य वजह हाल ही में लॉन्च की गई इसकी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट रही, जबकि इसके अलावा कंपनी निसान किक्स की भी बिक्री करती है। अत्यधिक प्रतिस्पर्धी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मैग्नाइट का मुकाबला मारुति विटारा ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर और होंडा डब्ल्यूआर-वी जैसी कारों से है।

nissan magnite 2पिछले साल के अंत में पेश की गई मैग्नाइट की शुरूआती कीमत कंपनी ने 4.99 लाख रुपये के साथ आक्रामक रूप से तय की थी, जो कि इस वक्त 5.59 लाख रुपए से लेकर 9.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है। इस कार को एक्सई, एक्सएल, एक्सवी, एक्सवी प्रीमियम और एक्सवी प्रीमियम (ओ) के साथ कुल पांच ट्रिम्स में पेश किया गया है और यह एक फीचर पैक गाड़ी भी है।

निसान मैग्नाइट में 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ एलईडी बाय-प्रोजेक्टर हेडलैंप, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल एक्सटेरियर मिरर आदि हैं। इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सात इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस रिकग्निशन, क्रूज़ कंट्रोल, अराउंड व्यू कैमरा, ब्लैक इंटीरियर थीम, पुश बटन स्टार्ट आदि भी है।

nissan magnite 4

कार में टीपीएमएस यानि टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वैकल्पिक पैकेज जेबीएल ऑडियो, पडल लैंप, एंबिएंट लाइट और वायरलेस चार्जिंग आदि की भी मिलती है। निसान मैग्नाइट को पावर देने के लिए 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिला है, जो 72 एचपी की पावर और 160 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पादन करता है।

इस इंजन का टर्बो एडिशन 100 एचपी की पावर उत्पन्न करने में सक्षम है और यह पांच-स्पीड मैनुअल के रूप में पेश किया जाता है जबकि टर्बो मोटर को एक वैकल्पिक सीवीटी (इस विशेष एडिशन में 152 एनएम का टॉर्क) मिलता है। भारत में मैग्नाइट हाल ही में लॉन्च की गई रेनो काइगर के साथ अपने प्लेटफार्म साझा करती है।