Nissan अगले चार सालों में एसयूवी और सेडान सहित लॉन्च करेगा 8 कारें

Nissan Juke

निसान (Nissan) ने एसयूवी और बी-सेगमेंट मॉडल को प्राथमिकता देने वाले ग्लोबल ट्रांसफार्मेशन प्लान के तहत कंपनी के चार सालों की रणनीति का खुलासा किया है

निसान (Nissan) ने अपने ग्लोबल ट्रांसफार्मेशन प्लान के तहत अफ्रीका, मध्य पूर्व और भारत के लिए अगले चार साल की रणनीति का खुलासा किया है। इस योजना का उद्देश्य इन देशों में कोर मॉडल और टेक्नोलॉजी पर ध्यान केंद्रित करना और नई कारों को पेश करना है। इस जापानी निर्माता ने यह भी कहा है कि वह अपने साझेदारों रेनो (Renault) और मित्सुबिशी (Mitsubishi) के सहयोग से कारों का प्रोडक्शन करेगी।

कंपनी इस साझेदारी के साथ भारत, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र और नाइजीरिया में अपनी मौजूदा निर्माण उपस्थिति का लाभ उठाने की योजना बना रही है। निसान ने हाल ही में आठ नए वाहनों के लिए निवेश करने की भी पूष्टि की है। इस ब्रांड का लक्ष्य साल 2023 के अंत तक स्थायी विकास, वित्तीय स्थिरता और लाभ कमाना है।

कंपनी ने कहा है कि निसान अपने लोकल प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में करीब 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी और निर्यात कारोबार को मजबूत करते हुए लोकल प्लांटों पर भी ध्यान देगी, जो कि निश्चित ही लागत को कम करके नए अवसरों की तलाश करेगी।

कंपनी ने कहा है कि नए व्यावसायिक समाधानों का उद्देश्य मूल मॉडल और तकनीकों को लाने के लिए युक्तिकरण, प्राथमिकता और ध्यान केंद्रित करना है। कंपनी की एएमआई (अफ्रीका, मिडिल ईस्ट व इंडिया) योजना के तहत कंपनी को लगातार बढ़ाने और ब्रांड को मौजूद रखने पर कार्य किया जाएगा।

इसके तहत आने वाले चार सालों में निसान आठ नई कारों को पेश करेगी और लाभ कमाने के लिए निवेश करेगी। कंपनी बी-सेगमेंट में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल और किफायती सेडान मॉडल को प्राथमिकता देगी। इसके साथ ही निसान बाजार में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है।

इसके अलावा ई-पॉवर सिस्टम, ईवी और कनेक्टेड तकनीक की मदद से भी निसान को अपना सेल्स वॉल्यूम बढ़ाने में मदद मलेगी। हाल ही में निसान ने रेनो और मित्सुबिशी के साथ साझेदारी की है और अब कंपनी इस साझेदारी के तहत एक-दूसरे की व्हीकल डिस्ट्रीब्यूशन, सर्विस और आर्किटेक्चर का इस्तेमाल अपनी आने वाली नई कारों के लिए करेगी।

आपको बता दें कि कंपनी की नई सब-4-मीटर निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में 2021 की शुरुआत में आ रही है। यह उसी CMF-A + प्लेटफ़ॉर्म पर डेवलप होगी, जिसपर इस फेस्टिव सीजन में आ रही रेनो काइगर (Renault Kiger) के लिए है। इन दोनों कारों में बहुत समानताएं होंगी।