निसान मैग्नाइट के उत्पादन का आंकड़ा 42,000 यूनिट के हुआ पार

Nissan Magnite
Current Nissan Magnite

भारत में निसान मैग्नाइट एसयूवी को दिसंबर 2020 में लॉन्च किया गया था और अब तक देश में इसे 78,000 से भी ज्यादा की बुकिंग प्राप्त हुई है

भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट को दिसंबर 2020 में लॉन्च किया गया था और यह कार देश में सफल हुई है। इस कार को देश की सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के रूप में लॉन्च किया गया था और निसान को अब तक मैग्नाइट के लिए लगभग 78,000 से भी ज्यादा की बुकिंग प्राप्त हो चुकी हैं।

कंपनी इस एसयूवी का उत्पादन अपने चेन्नई प्लांट में कर रही है, जो न केवल घरेलू मांग को पूरा कर रहा है, बल्कि यहाँ से इस मॉडल को 15 देशों में निर्यात भी किया जा रहा है। चेन्नई के प्लांट में अब तक निसान मैग्नाइट के उत्पादन का आंकड़ा 42,000 यूनिट को पार कर गया है, जो दर्शाता है कि इसकी मांग काफी है।

कंपनी के अधिकांश पिछले मॉडल जैसे टेरानो और सनी को भारतीय बाजार में कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली, लेकिन मैग्नाइट के साथ ऐसा नहीं रहा। हालाँकि तथ्य यह है कि निसान ने भी बिक्री और सेवा पहुंच के मामले में ज्यादा विश्वास नहीं जगाया, जो कि एक बड़ा अवरोधक था, लेकिन कंपनी ने मैग्नाइट के साथ देश भर में अपने खरीददारों के संपर्क को बेहतर बनाने के लिए अच्छा काम किया है।nissan-magnite-3.jpgनिसान मैग्नाइट के प्रदर्शन को लेकर निसान मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट Sinan Ozkok ने कहा कि मैग्नाइट निसान के ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ के दर्शन का सच्चा प्रतिबिंब है और यह हमारे महान डिजाइन, प्रदर्शन और मूल्य की सार्वभौमिक अपील को प्रदर्शित करता है। हम खरीददारों से इसे मिली प्रतिक्रिया से काफी खुश हैं और इसके लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं।

भारत में निसान मैग्नाइट को पावर देने के लिए 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसमें पहला यूनिट 71 बीएचपी की पावर और 96 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है, वहीं दूसरा इंजन 99 बीएचपी की पावर और 160 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में स्टैंडर्ड के रूप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स शामिल है, जबकि टर्बो पेट्रोल यूनिट को वैकल्पिक रूप से सीवीटी ऑटोमैटिक यूनिट के साथ पेश किया गया है।nissan magnite 1 5मैग्नाइट के एक्सट्रॉनिक सीवीटी गियरबॉक्स से जुड़े टर्बो इंजन को कई लोगों ने पसंद किया है और मैग्नाइट की सफलता के लिए श्रेय का एक बड़ा हिस्सा इसकी आकर्षक कीमत और इसका स्पोर्टी एक्सटेरियर लुक भी है। वर्तमान में निसान मैग्नाइट की कीमत 5.76 लाख से शुरू है, जो टॉप वेरिएंट में करीब 10 लाख (एक्स शोरूम) तक जाता है।

इसमें एलईडी डीआरएल, स्पोर्टी अलॉय और फीचर से भरपूर केबिन जैसे कारक हैं, जो इसकी अपील बढ़ाता है। यह कार फीचर्स के रूप में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयरप्यूरीफायर, ईबीडी के साथ एबीएस, ड्यूल एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा आदि से लैस है।

वर्तमान में निसान मैग्नाइट का निर्यात दक्षिण एशिया और अफ्रीका क्षेत्र के देशों में किया जा रहा है जिसमें नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, युगांडा, केन्या, सेशेल्स, जाम्बिया, मॉरीशस शामिल हैं, जबकि भारत में इस कॉम्पैक्ट एसय़ूवी का मुकाबला टाटा नेक्सन, मारूति विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी कारों से है।