भारत में निसान मैग्नाइट XV एग्जीक्यूटिव एडिशन जल्द होगा लॉन्च

Nissan Magnite
Current Nissan Magnite

निसान मैग्नाइट XV एग्जीक्यूटिव एडिशन को 16-इंच डायमंड-कट ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स और डोर पर सिल्वर-कलर्ड साइड क्लैडिंग जैसी कुछ नई सुविधाएं प्राप्त होंगी

निसान इंडिया ने पिछले साल के अंत में भारत में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट को लॉन्च किया था और अब जल्द ही देश में इसके एक्सवी एक्जीक्यूटिव नाम के एक नए वेरिएंट को लॉन्च करने वाली है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का यह नया वेरिएंट कार के XL और XV के बीच में होगा, जिसकी कीमत मौजूदा वेरिएंट के मुकाबले 52,000 रुपए ज्यादा होगी। बढ़ी हुई कीमतों को सही ठहराने के लिए कंपनी इस वेरिएंट में कई सुविधाएं जोड़ेगी।

कंपनी ने मैग्नाइट के इस नए वेरिएंट के साथ खरीददारों के लिए और नए विकल्प पेश करने की योजना बनाई है, क्योंकि मौजूदा दौर में देश में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धी सेगमेंट है और इस सेगमेंट में एक से बढ़कर एक कारें हैं, जो खरीददारों को कई विकल्प देती हैं। इसलिए कंपनी नए वेरिएंट के साथ कुछ नए खरीददारों को आकर्षित करने का प्रयास करेगी।

एक्सटेरियर में इस नए वेरिएंट को 16-इंच डायमंड-कट ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स और डोर पर सिल्वर-कलर्ड साइड क्लैडिंग मिलते हैं, जबकि केबिन में कप होल्डर के साथ रियर सीट आर्मरेस्ट, 60:40 स्प्लिट सीट, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, फ्रंट सीट्स बैक पॉकेट्स और ISOFIX माउंट्स की मौजूदगी से सवार को आराम मिलता है।nissan-magnite-3.jpgनए XV एग्जीक्यूटिव वेरिएंट में एक नया 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले है, जो एंड्रॉइड ऑटो, इन-बिल्ट नेविगेशन, वायर्ड/वायरलेस मिरर लिंक और वीडियो प्ले से लैस है, जबकि पार्किंग के दौरान बेहतर सुविधा के लिए निसान ने इस ट्रिम में रियर पार्किंग कैमरा भी लगाया है। इसके अलावा बाकी फीचर्स एक्सएल ट्रिम से लिए गए हैं।

एसयूवी को अन्य सुविधाओं के रूप में मल्टी-फ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर-एडजस्टेबल ओआरवीएम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो, कीलेस एंट्री, पावर बूट, रियर विंडो वाइपर और डिफॉगर आदि शामिल हैं, जबकि यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसे डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और पावर डोर लॉक आदि मिल रहे हैं।Nissan Magniteमैग्नाइट को 1.0-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड के साथ दो पेट्रोल इंजन विकल्पों में पेश किया जाता है, जिसमें पहला यूनिट 71 बीएचपी की पावर और 96 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा यूनिट 99 बीएचपी की पावर और 160 न्यूटन मीटर (AT में 152 एनएम) का टॉर्क विकसित करता है। पहला यूनिट केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ और टर्बोचार्ज्ड यूनिट 5-स्पीड मैनुअल व सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ आता है।

निसान मैग्नाइट रेनो काइगर के साथ अपने प्लेटफॉर्म साझा करती है और खरीददारों के लिए यह एसयूवी एक्सई, एक्सएल, एक्सवी, एक्सवी प्रीमियम और एक्सवी प्रीमियम (ऑप्शनल) के साथ 5 ट्रिम उपलब्ध है, जिसकी कीमत 5.71 लाख रुपए से लेकर 10.15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। भारत में इस कार का मुकाबला मारुति विटारा ब्रेज़ा, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू जैसी कारे से है।