भारत में Nissan Magnite 4 वेरिएंट और 20 अलग ग्रेड में होगी लॉन्च

Nissan Magnite Compact SUV 1

निसान मैग्नाइट नवम्बर में लॉन्च हो सकती है और इसका मुकाबला मारूति विटारा ब्रेज़ा, वेन्यू, सोनेट, नेक्सन और एक्सयूवी 300 से होगा, जिसकी संभावित कीमत 6 से 11 लाख रूपए हो सकती है

निसान (Nissan) ने अपनी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) का प्रोडक्शन अधिकारिक तौर पर शुरू कर दिया है और हाल ही में इसके प्रोडक्शन वर्जन की तस्वीरें लीक हुई हैं, जिसकी वजह से इस कार के कई फीचर्स और वेरिएंट से पर्दा हट गया है।

कंपनी ने पिछले महीने के आखिरी सप्ताह में निसान मैग्नाइट से पर्दा हटाया है, जबकि इसे इसी महीने (नवम्बर 2020) में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी लॉन्च की तारीख से पर्दा नहीं हटाया है। खबरों के मुताबिक निसान के चेन्नई प्लांट में Nissan Magnite का पहला यूनिट रोल आउट भी कर दिया है।

इसके मैग्नाइट के लिए प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है, जिसे निसान की आधिकारिक वेबसाइट या फिर डीलरशिप पर जाकर इस कार को बुक किया जा सकता है। लीक डॉक्यूमेंट के मुताबिक भारतीय बाजार में निसान मैग्नाइट को चार वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा, जिसमें XE, XL, XV Upper और XV Premium शामिल होंगे।

बता जा रहा है कि खरीददारों के पास 20 अलग-अलग ग्रेड्स में से चुनने का विकल्प मिलेगा। बेस वेरिएंट XE में 16-इंच के व्हील्स, स्किड प्लेट्स, फंक्शनल रूफ रेल्स, 3.5-इंच एलसीडी कलस्टर, ऑल-पावर विंडो और डुअल-टोन इंटीरियर्स बतौर स्टैंडर्ड के साथ होगा।

nissan-magnit

मिड-स्पेसिफिकेशन XL ट्रिम में अगल से 6 स्पीकर्स, स्टीयरिंग व्हील ऑडियो कंट्रोल, स्वचालित एसी और, इलेक्ट्रिकऔर फोल्डेबल ORVMs मिलने वाला है। XV Upper वेरिएंट में अलग से 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप (डीआरएल) और फॉग लैंप, 8-इंच फ्लोटिंग टच स्क्रीन (वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ), 7-इंच टीएफटी क्लस्टर, वॉयस रिकग्निशन, रियर-व्यू कैमरा और पुश-बटन स्टार्ट फीचर्स मिलेंगे।

इसी तरह कार के टॉप एंड XV Premium वैरिएंट को एलईडी बाई-प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) मिलेगा, जबकि इसका इंटीरियर काफी स्पोर्टी होगा। इन कार में और आगामी रेनो काइगर में काफी समानताएं होंगी। हालांकि रेनो काइगर को भारत में अगले साल लॉन्च किया जाएगा।

nissan-magnite-4

पावर देने के लिए एसयूवी में 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन को 71 बीएचपी की पावर और 96 एनएम के टॉर्क के साथ पेश किया जाएगा। यह इंजन स्टैंडर्ड के रूप में 5-स्पीड मैनुअल या विकल्प के रूप में 5-स्पीड AMT के साथ होगा, जबकि टर्बो यूनिट 99 bhp और 160 Nm के लिए रेट किया गया है, जो कि मैनुअल या CVT के साथ होगा।