भारत में निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर और ट्राइबर 48,970 रुपए तक हुई महँगी

2022 Renault Kiger

निसान ने मैग्नाइट की कीमतों में 1,999 रूपए से लेकर 30,499 रूपए तक की वृद्धि की है, वहीं रेनो ट्राइबर केवल 7,000 रूपए और काइगर 970 रूपए से लेकर 48,970 रुपए तक महँगी हो गई है

इनपुट लागतों में वृद्धि का हवाला देते हुए अन्य कार निर्माताओं की तरह रेनो और निसान ने भी अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा की है। अप्रैल 2022 में जिन कारों की कीमतों में वृद्धि की गई है, उनमें कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनो काइगर, रेनो ट्राइबर एमपीवी और कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट शामिल है।

रेनो इंडिया ने अपनी कारों की कीमतों में 48,970 रुपए तक की वृद्धि की है। वहीं निसान इंडिया ने मैग्नाइट की कीमत में 30,499 रुपए तक की वृद्धि की है। इस महीने रेनो ट्राइबर एमपीवी की कीमतों में वृद्धि की बात करें तो इसके सभी वेरिएंट की कीमतों में समान रूप से 7,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है।

कीमतों में वृद्धि के बाद अब बेस ट्राइबर आरएक्सई वेरिएंट 5.76 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, जो टॉप आरएक्सजेड डुअल-टोन वेरिएंट के लिए 8.32 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। वर्तमान में ट्राइबर भारत में आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी, आरएक्सजेड और आरएक्सजेड डुअल-टोन के साथ 5 वेरिएंट में उपलब्ध है और यह 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (71 बीएचपी की पावर/96 एनएम का टॉर्क) द्वारा संचालित है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स शामिल है।Renault Triber Limited Editionवहीं रेनो काइगर की बात करें तो इसकी कमतों में सबसे कम 970 रूपए और सबसे अधिक 48,970 रुपए तक की वृद्धि की गई है। कीमतों में वृद्धि के बाद अब यह कार बेस आरएक्सई वेरिएंट 5.84 लाख रूपए में उपलब्ध है, जो टॉप-स्पेक काइगर आरएक्सजेड टर्बो सीवीटी वेरिएंट के लिए 10.40 लाख रूपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।

इसे भारत में मुख्य रूप से आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी, आरएक्सटी (ओ) और आरएक्सजेड के साथ 4 वेरिएंट में पेश किया जाता है। रेनो काइगर को पावर देने के लिए 1.0-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (72 पीएस की पावर/96 एनएम का टॉर्क) और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (100 पीएस की पावर/160 एनएम का टॉर्क) मिलता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है, जबकि टर्बो इंजन के साथ 5-स्पीड सीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है।nissan-magnite.jpgवहीं दूसरी ओर निसान ​​मैग्नाइट की बात करें तो इसकी कीमतों में 1,999 रुपये से लेकर 30,499 रूपए तक की वृद्धि की गई है। कीमतों में वृद्धि के बाद अब मैग्नाइट बेस एक्सई वेरिएंट 5.76 लाख रुपए में उपलब्ध है, जो एक्सवी प्रीमियम टर्बो वेरिएंट के लिए 10.00 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती है।

भारत में मैग्नाइट को मुख्य रूप से एक्सई, एक्सएल, एक्सवी एक्जीक्यूटिव, एक्सवी और एक्सवी प्रीमियम सहित 5 ट्रिम्स में पेश किया गया है और यह काइगर के साथ अपना प्लेटफार्म और पावरट्रेन साझा करती है। हालाँकि इन दोनों कारों में डिजाइन का अंतर है और इसमें 1.0-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट के साथ 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प नहीं दिया गया है।