भारत में निसान मैग्नाइट का उत्पादन 50,000 यूनिट के हुआ पार

nissan magnite 50000 production_

निसान मैग्नाइट को दिसंबर 2020 में भारत में लॉन्च किया गया था और अब तक देश में इसे 1 लाख यूनिट से भी ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी हैं

निसान इंडिया ने अपनी प्रमुख कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट को दिसंबर 2020 में लॉन्च किया था और यह देश में एक लोकप्रिय कार बनकर उभरी है। इसे इसके शानदार लुक, दमदार फीचर्स, सम्मानित NCAP 4-स्टार रेटिंग और कम कीमत के कारण काफी पसंद किया जा रहा है और वास्तव में यह कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में निसान की बिक्री को नए सिरे से परिभाषित किया है।

अब निसान इंडिया ने घोषणा की है कि उसने अपनी एसयूवी मैग्नाइट की 50,000वीं यूनिट को रोल आउट कर लिया है। यह उपलब्धि कंपनी ने रेनो-निसान के संयुक्त वेंचर वाले चेन्नई फैसलिटी से हासिल की है। निसान इंडिया ने इसे लेकर कहा कि है मैग्नाइट को अब तक घरेलू और निर्यात बाजारों में एक लाख से अधिक ग्राहक बुकिंग मिल चुकी है।

इस उपलब्धि पर बात करते हुए निसान मोटर इंडिया के अध्यक्ष Sinan Ozkok ने कहा कि निसान की वैश्विक परिवर्तन रणनीति के तहत मैग्नाइट एक मुख्य मॉडल रहा है और यह भारत और विदेशों में कंपनी की उपस्थिति को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।nissan magnite 50000 production_-2कंपनी ने कहा कि दिसंबर 2020 में लॉन्च होने के बाद से चेन्नई में रेनो निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (आरएनएआईपीएल) प्लांट से मैग्नाइट की 50,000 यूनिट का उत्पादन किया गया है। पिछले साल निसान इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया में मैग्नाइट का निर्यात शुरू किया था। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी अब नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, ब्रुनेई, युगांडा, केन्या, सेशेल्स, मोज़ाम्बिक, जाम्बिया, मॉरीशस, तंजानिया और मलावी में भी उपलब्ध है। यह एसयूवी भारत में उपलब्ध उन चुनिंदा कारों में से एक है, जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

निसान मैग्नाइट को 1.0-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (72 पीएस/96 एनएम) और 1.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल (100 पीएस/160 एनएम) के साथ दो इंजन विकल्पों में पेश किया गया है, जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक दोनों शामिल है। मैनुअल मॉडल के साथ 20 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक मॉडल के साथ 17.7 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा है।nissan-magnite-4.jpg

फीचर्स के रूप में इस एसयूवी को एयर प्यूरीफायर, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि दिए गए हैं, जबकि ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल लॉन्च कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल आदि सेफ्टी फीचर्स का हिस्सा है।