Nissan Magnite की कीमतों में दूसरी बार हुई वृद्धि – जानें डिटेल्स

Nissan Magnite

निसान मैग्नाइट वर्तमान में भारतीय बाजार की सबसे सस्ती सब-4-मीटर एसयूवी में से एक है और हाल ही में लॉन्च हुई रेनो काइगर के साथ अपने प्लेटफार्म को साझा करती है

निसान इंडिया (Nissan India) ने कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) को लॉन्च करके सब-4-मीटर एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश किया है। लॉन्च के वक्त यह अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती कार थी। हालांकि यह कीमतें केवल परिचयात्मक थीं और निसान ने जनवरी 2021 में इसकी कीमतों में पहली बार वृद्धि की थी।

अब इस जापानी कार निर्माता ने तीन महीने में दूसरी बार इस कार की कीमतों में वृद्धि की है, जिसके तहत XV टर्बो और XV टर्बो CVT वेरिएंट की कीमतों में 16,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि XV टर्बो प्रीमियम (O) और XV प्रीमियम CVT (O) की कीमत अब पहले की तुलना में 26,000 रुपये ज्यादा है।

इसी तरह XL टर्बो और XL टर्बो CVT की कीमतों में इस बार सबसे बड़ी बढ़ोतरी हुई है, जो कि दोनों ट्रिम्स के लिए करीब 30,000 रुपये तक है। यहाँ ध्यान दिया जाना चाहिए कि मूल्य वृद्धि केवल मैग्नाइट के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट के लिए है, जबकि NA पेट्रोल एडिशन की कीमतों में कोई संसोधन नहीं हुआ है।

Variant New Price* Old Price*
XE 1.0-litre NA petrol MT Rs 5.49 lakh Rs 5.49 lakh
XL 1.0-litre NA petrol MT Rs 5.99 lakh Rs 5.99 lakh
XV 1.0-litre NA petrol MT Rs 6.68 lakh Rs 6.68 lakh
XL 1.0-litre turbo-petrol MT Rs 7.29 Lakh Rs 6.99 Lakh
XV Premium 1.0-litre NA petrol MT Rs 7.55 lakh Rs 7.55 lakh
XV 1.0-litre turbo-petrol MT Rs 7.68 lakh Rs 7.68 lakh
XV 1.0-litre turbo-petrol MT Rs 7.98 Lakh Rs 7.82 Lakh
XL 1.0-litre turbo-petrol CVT Rs 8.19 Lakh Rs 7.89 Lakh
XV Premium 1.0-litre turbo-petrol MT Rs 8.45 lakh Rs 8.45 lakh
XV Premium (O) 1.0-litre turbo-petrol MT Rs 8.85 Lakh Rs 8.72 Lakh
XV 1.0-litre turbo-petrol CVT Rs 8.88 Lakh Rs 8.59 Lakh
XV Premium 1.0-litre turbo-petrol CVT Rs 9.35 lakh Rs 9.35 lakh
XV Premium (O) 1.0-litre turbo-petrol CVT Rs 9.75 Lakh Rs 9.49 Lakh

निसान मैग्नाइट के एंट्री-लेवल XE वेरिएंट की कीमत 5.49 लाख रुपये है, जो कि आगे भी जारी रहेगी, जबकि रेंज-टॉपिंग XV प्रीमियम (O) टर्बो CVT वेरिएंट की कीमत अब 9.75 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) है। निसान वर्तमान में मैग्नाइट को 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन के साथ-साथ 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल के साथ बेचती है।

मैग्नाइट में लगा पहला यूनिट 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टार्क उत्पन करता है, जबकि बाद वाला यूनिट 100 पीएस की पावर और 160 एनएम (सीवीटी के साथ 152 एनएम) का टॉर्क उत्पन करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में दोनों इंजनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स शामिल है, जबकि वैकल्पिक CVT ऑटो टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आता है।

वास्तव में मैग्नाइट भारतीय बाजार में अपनी लॉन्च के बाद से ही काफी लोकप्रिय हो गई है और इसे अब तक 40,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हो चुकी है। मैग्नाइट की इतनी अधिक बुकिंग संख्याओं के कारण इसकी प्रतीक्षा अवधि चुनिंदा शहरों में छह महीने तक पहुंच गई है। हालांकि प्रतीक्षा अवधि को कम करने के लिए निर्माता ने तमिलनाडु के Oragadam में अपने प्लांट में उत्पादन की तीसरी पारी शुरू कर दी है।