Nissan Magnite की कीमत में इस साल तीसरी बार हुई बढ़ोतरी

Nissan Magnite
Current Nissan Magnite

निसान मैग्नाइट को वर्तमान में 1.0 लीटर NA पेट्रोल इंजन (72 पीएस/96 एनएम) और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (100 पीएस/160एनएम और CVT के साथ 152 एनएम) इंजन के साथ पेश किया जाता है

पिछले साल के अंत में निसान इंडिया (Nissan India) ने भारत में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) के साथ सब-4-मीटर एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश किया था और यह अपनी लॉन्च के साथ अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती कार बन गई थी। हालांकि मैग्नाइट को परिचयात्मक कीमतों के साथ लॉन्च किया गया था और इस साल अब तक इस कार को पहले ही दो बार कीमतों में वृद्धि मिल चुकी है।

निसान ने एक बार फिर से कार की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है, इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में 33,000 रुपये तक की वृद्धि की गई है, जबकि टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों में 20,000 रुपये तक की वृद्धि की गई हैं। निसान मैग्नाइट के एंट्री-लेवल 1.0-लीटर एनए पेट्रोल XE वेरिएंट की कीमत अब 5.59 लाख रुपये है, जबकि टॉप-एंड नॉन-टर्बो वेरिएंट (XV प्रीमियम डीटी) की कीमत 7.84 लाख रुपये तक जाती है।

इसके विपरीत 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल XL की कीमत अब 7.49 लाख रुपये है, जबकि टॉप-एंड 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल XV प्रीमियम CVT DT ट्रिम की कीमत 9.90 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि निसान ने रेंज-टॉपिंग XV प्रीमियम (O), XV प्रीमियम (O) DT, XV प्रीमियम (O) CVT और XV प्रीमियम (O) CVT DT टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की अपडेट कीमतों का अब तक खुलासा नहीं किया है।

Variant New Price* Old Price*
1.0-litre NA petrol XE Rs 5.59 lakh Rs 5.49 lakh
1.0-litre NA petrol XL Rs 6.32 lakh Rs 5.99 lakh
1.0-litre NA petrol XV Rs 6.99 lakh Rs 6.68 lakh
1.0-litre NA petrol XV DT Rs 7.15 lakh Rs 6.82 lakh
1.0-litre NA petrol XV Premium Rs 7.68 lakh Rs 7.55 lakh
1.0-litre NA petrol XV Premium DT Rs 7.84 lakh Rs 7.69 lakh
1.0-litre turbo petrol XL Rs 7.49 lakh Rs 7.29 lakh
1.0-litre turbo petrol XV Rs 8.09 lakh Rs 7.98 lakh
1.0-litre turbo petrol XV DT Rs 8.25 lakh Rs 8.12 lakh
1.0-litre turbo petrol XV Premium Rs 8.89 lakh Rs 8.75 lakh
1.0-litre turbo petrol XV Premium DT Rs 9.05 lakh Rs 8.89 lakh
1.0-litre turbo petrol XL CVT Rs 8.39 lakh Rs 8.19 lakh
1.0-litre turbo petrol XV CVT Rs 8.99 lakh Rs 8.88 lakh
1.0-litre turbo petrol XV CVT DT Rs 9.15 lakh Rs 9.02 lakh
1.0-litre turbo petrol XV Premium CVT Rs 9.74 lakh Rs 9.65 lakh
1.0-litre turbo petrol XV Premium CVT DT Rs 9.90 lakh Rs 9.79 lakh

Nissan Magnite

निसान वर्तमान में मैग्नाइट को 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ बेचता है, जिसमें पहला यूनिट 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि बाद वाला यूनिट 100 पीएस की पावर और 160 एनएम (सीवीटी के साथ 152 एनएम) का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में दोनों इंजनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स शामिल है, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन को वैकल्पिक CVT ऑटो के साथ जोड़ा गया है।

फीचर्स की बात करें तो मैग्नाइट में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन, 7 इंच का आल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि मिलते हैं। इसके अलावा एंबिएंट लाइट, कप होल्डर के साथ रियर आर्मरेस्ट, वायरलेस चार्जिंग, एसी वेंट, एयर प्यूरीफायर, जेबीएल 6-स्पीकर सिस्टम, ड्राइविंग मोड, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप आदि भी पैकेज का हिस्सा है।

Nissan Magnite

वर्तमान में निसान मैग्नाइट अपने सहयोगी ब्रांड की रेनो काइगर (Renault Kiger) के मुकाबले में भी हैं, जो अपने प्लेटफार्म को काइगर के साथ साझा करती है। मैग्नाइट का मुकाबला काइगर के अलावा किआ सोनेट (Kia Sonet), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport), महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) और टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) से है।