5.77 लाख रूपए से शुरू होती है निसान Magnite की ऑन रोड कीमत

Nissan Magnite

निसान मैग्नाइट अपने लॉन्च के बाद से सब-4-मीटर एसयूवी सेगमेंट की सबसे किफायती कार बन गई है और इसकी कीमत अपने कॉम्पिटेटर की तुलना में काफी कम है

निसान इंडिया (Nissan India) ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) को लॉन्च किया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख शुरू है और यह मारूति सुजुकी की हैचबैक स्विफ्ट से भी सस्ती है। इतना ही नहीं यह कार काफी स्टाइलिश भी है और कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स से लैस की गई है।

इस कार की सबसे महत्वपूर्ण बात इसका आक्रामक मूल्य निर्धारण ही है और एक तरह से यह सब पर भारी पड़ रही है। जैसा की हमने बताया कि मैग्नाइट की शुरूआती कीमत 4.99 लाख रुपये है, जो कि टॉप वेरिएंट में 9.35 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम नई दिल्ली) तक जाती है।

हालांकि भारत में मैग्नाइट से भी सस्ती कारें हैं, लेकिन वह इस सेगमेंट में नहीं है, बल्कि इसके नीचे हैं। आपको यहाँ एक बात और ध्यान देने की जरूरत है कि कार खरीदते समय आप वास्तव में जो भुगतान करते हैं, वह इसकी एक्स-शोरूम कीमत नहीं है। बल्कि ऑनरोड कीमत है, जिसमें बीमा, रजिस्ट्रेशन फीस, सड़क टैक्स आदि जुड़े होते हैं।

Nissan Magnite variant On-road Price New Delhi
XE 1.0L petrol MT Rs 5,77,007
XL 1.0L petrol MT Rs 6,84,735
XV 1.0L petrol MT Rs 7,79,106
XV Premium 1.0L petrol MT Rs 8,75,439
XL 1.0L turbo petrol MT Rs 8,13,431
XV 1.0L turbo petrol MT Rs 8,89,833
XV Premium 1.0L turbo petrol MT Rs 9,75,093
XL 1.0L turbo petrol CVT Rs 9,13,086
XV 1.0L turbo petrol CVT Rs 9,89,488
XV Premium 1.0L turbo petrol CVT Rs 10,74,747

Nissan Magnite

इस तरह अगर हम निसान मैग्नाइट की ऑन रोड कीमत की बात करें तो आपको 4.99 लाख की बजाय कुल 5,77,007 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि 9.35 लाख की बजाय कुल 10,74,747 रुपये की कीमत का भुगतान करना होगा। यह यह आन रोड कीमतें नई दिल्ली के हिसाब से है।

यहाँ ध्यान दिया जाना चाहिए कि इस ऑन-रोड कीमत में एक आवश्यक सहायक किट भी शामिल है जिसकी कीमत 4,700 रुपये है। अगर आप इसे खरीदना नहीं चाहते हैं, तो हर वैरिएंट की कीमत से 4,700 रुपये कम हो जाते हैं। कंपनी ने मैग्नाइट के लॉन्च के समय खुलासा किया था कि यह कीमतें परिचयात्मक है, और यह केवल 31 दिसंबर, 2020 तक वैध है।

Nissan Magnite

इस तरह अगले साल से मैग्नाइट की कीमतें 5.54 लाख रुपये (शोरूम) से शुरू होंगी। भारत में निसान मैग्नाइट का मुकाबला किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिन्द्रा एक्सयूवी300, टोयोटा अर्बन क्रूजर, मारूति सुजुकी विटारा ब्रेजा जैसी कारों से है।