Nissan Magnite का माइलेज हुआ लीक, 5.50 लाख से शुरू होगी कीमत

Nissan Magnite Compact SUV 1

भारत में जल्द ही निसान मैग्नाइट लॉन्च हो सकती है और इसकी कीमत सेगमेंट में सबसे कम होगा

निसान इंडिया (Nissan India) जल्द ही भारत में अपनी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) को लॉन्च करने जा रही है। इस की एसयूवी की कीमत 5.50 लाख रुपये से शुरू होंगी। जिसके टॉप-स्पेक की कीमत 8.15 लाख रुपये तय की गई है। हालांकि ये कीमतें अधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की गई हैं, लेकिन एक लीक डाक्यूमेंट के हवाले से इसका दावा किया जा रहा है।

डॉक्य़ूमेंट के आधार पर पर बताया जा रहा है कि निसान की यह सब-काम्पैक्ट मैग्गाइट का 1.0 लीटर XL वैरिएंट की कीमत 6.25 लाख रुपये, 1.0 लीटर XV वैरिएंट की कीमत 6.75 लाख रुपये, 1.0 लीटर XV प्रीमियम वैरिएंट की कीमत 7.65 लाख रुपये रखी जा सकती है।

इसके अलावा 1.0L टर्बो XL वैरिएंट की कीमत 7.25 लाख रुपये, 1.0लीटर टर्बो XV वैरिएंट की कीमत 7.75 लाख रुपये, 1.0 लीटर टर्बो XV प्रीमियम वैरिएंट की कीमत 8.65 लाख रुपये और 1.0 लीटर टर्बो XL CVT वैरिएंट 8.15 लाख रुपये हो सकती है।

nissan-magnit

इसके पहले कार के इंजन के बारे में भी जानकारी लीक हो चुकी है और इसे भारत में दो इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिसमें एक 1.0 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है।

पावर देने के लिए एसयूवी में 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन को 71 बीएचपी की पावर और 96 एनएम के टॉर्क के साथ पेश किया जाएगा। यह इंजन स्टैंडर्ड के रूप में 5-स्पीड मैनुअल या विकल्प के रूप में 5-स्पीड AMT के साथ होगा, जबकि टर्बो यूनिट 99 bhp और 160 Nm के लिए रेट किया गया है, जो कि मैनुअल या CVT के साथ होगा।

nissan-magnite-4

माइलेज के बारे में बात करें तो यह एसयूवी 1.0-लीटर पेट्रोल मॉडल में 18.75 किमी प्रति लीटर और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मैन्युअल मॉडल पर 20 किमी प्रति लीटर और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल सीवीटी के लिए 17.7 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी।

 

बता दें कि मैग्नाइट के लिए प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है, जिसे निसान की आधिकारिक वेबसाइट या फिर डीलरशिप पर जाकर इस कार को बुक किया जा सकता है। लीक डॉक्यूमेंट के मुताबिक भारतीय बाजार में निसान मैग्नाइट को चार वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा, जिसमें XE, XL, XV Upper और XV Premium शामिल होंगे।