भारत में Nissan Magnite हुई लॉन्च, कीमत 4.99 लाख से शुरू

Nissan Magnite Compact SUV 1

भारत में लॉन्च होने के बाद सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में निसान मैग्नाइट सबसे सस्ती कार बन गई है और इसे कई नई सुविधाओं के साथ पैक किया है

भारत में निसान इंडिया (Nissan India) ने अपनी बहुप्रतिक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरु है, जो कि टॉप वेरिएंट में 9.35 लाख तक जाती है। यह कार अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती कार बन गई है और इसका मुकाबला देश के सबसे कॉम्पिटेटिव सेगमेंट यानि सब-मीटर-एसयूवी में हुआ है।

भारत में इस कार का मुकाबला किआ सोनेट (Kia Sonet), मारुति विटारा ब्रेज़ा (Maruti Suzuki Vitara Brezza), फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300) और टोयोटा अर्बन क्रूज़र (Toyota Urban Cruiser) जैसी कारों से हैं। कंपनी ने मैग्नाइट को पांच अलग-अलग वेरिएंट में एक्साइट, एक्सएल, एक्सवी, एक्सवी प्रीमियम और एक्सवी प्रीमियम (ओ) के वेरिएंट में पेश किया है।

फीचर्स की बात करें तो मैग्नाइट को कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स से लैस किया गया है, जिसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और साथ ही 360-डिग्री कैमरा शामिल है। सेफ्टी में इस ड्यूल फ्रंट एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटर, EBD के साथ ABS, रिवर्स कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर मिलते हैं।

Nissan Magnite Compact SUV 2

अन्य प्रमुख हाइलाइट में एलईडी बी-प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रूज़ कंट्रोल, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, वॉयस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी, पुश-बटन स्टार्ट, इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल विंग मिरर और एक ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी XV और XV प्रीमियम वेरिएंट के साथ वैकल्पिक टेक्नोलॉजी पैकेज भी दे रही है।

Variant Price*
XE 1.0-litre petrol MT Rs 4,99,000
XL 1.0-litre petrol MT Rs 5,99,000
XV 1.0-litre petrol MT Rs 6,68,000
XV Premium 1.0-litre पेट्रोल MT Rs 7,55,000
XL 1.0-litre turbo petrol MT Rs 6,99,000
XV 1.0-litre turbo petrol MT Rs 7,68,000
XV Premium 1.0-litre turbo petrol MT Rs 8,45,000
XL 1.0-litre turbo petrol CVT Rs 7,89,000
XV 1.0-litre turbo petrol CVT Rs 8,58,000
XV Premium 1.0-litre turbo petrol CVT Rs 9,35,000
*All prices are ex-showroom

इन स्पेशल पैकेज में वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट मूड लाइटिंग, पडल लैंप और जेबीएल स्पीकर जैसे अतिरिक्त उपकरण शामिल हैं। डाइमेंशन की बात करें तो मैग्नाइट की लंबाई 3994 मिमी, चौड़ाई 1758 मिमी, 1572 मिमी लंबा है और इसमें 2500 मिमी लंबा व्हीलबेस है।

nissan-magnite-4

मैग्नाइट को पॉवर देने के लिए अलग-अलग पॉवरट्रेन्स मिले हैं, जिसमें 1.0-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और एक नया 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट मिला है, जिसमें 1.0-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड यूनिट 72ps की पावर और 96nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि टर्बोचार्ड्ड यूनिट 100ps की पावर और 160 Nm (MT)/ 152 Nm (CVT)  का टॉर्क जेनरेट करता है। 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दोनों पावरट्रेन के साथ स्टैंडर्ड है, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन को वैकल्पिक सीवीटी ऑटो भी मिलता है।