Nissan Magnite भारत में 2 दिसम्बर को होगी लॉन्च

Nissan magnite

निसान मैग्नाइट को लगभग 5.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जो इसे सब -4 मीटर एसयूवी स्पेस में सबसे सस्ती कार बना देगा

भारत में निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) को आधिकारिक तौर 2 दिसम्बर 2020 को लॉन्च किया जाएगा और उसी दिन  से इसकी अधिकारिक बुकिंग की शुरूआत भी होगी। आपको बता दें कि निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) निसान की पहली ऐसी कार होगी, जिसे कंपनी के नए लोगो के साथ पेश किया जा रहा है। फिलहाल अभी इच्छुक खरीददार कार को अनौपचारिक तौर पर 11,000 रुपये की टोकन डिपॉजिट के लिए प्री-लॉन्च बुकिंग कर सकते हैं।

फीचर्स के रूप मे Nissan Magnite को कई सेगमेंट-फर्स्ट इक्वीपमेंट मिल सकते हैं, जिसमें 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट, 7-इंच ड्राइवर का डिस्प्ले और जेबीएल साउंड सिस्टम होगा, इसके अलावा कार को LED DRLs, LED फॉग लैंप, ऑटो AC, और 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ LED प्रोजेक्टर हैडलैंप्स भी मिलने जा रहा है।

सेफ्टी फीचर्स में मैग्नाइट (Nissan Magnite) को ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर शामिल होने की संभावना है। इसी प्लेटफार्म पर आगामी रेनो काइगर (Renault Kiger) को भी विकसित किया जा रहा है, जो कि अगले साल भारत में लॉन्च होगी।

nissan-magnit

पावर देने के लिए इस एसयूवी को 1.0-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड यूनिट और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। कार का पहला इंजन रेनो ट्राइबर (Renault Triber) में भी ड्यूटी पर है और यह 72 PS की पावर और 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह यूनिट केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।

दूसरी ओर 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इकाई को 5-स्पीड एमटी और सीवीटी ऑटोमेटिक के साथ पेश किया जाएगा। यह इंजन सीवीटी के साथ 100 PS और 152 Nm जेनरेट करता है, जबकि MT वेरिएंट का टॉर्क आउटपुट 160 Nm है। इस इंजन को इसके सिबलिंग रेनो काइगर (Renault Kiger) में भी इस्तेमाल किया जाएगा।

nissan-magnite

मैग्नाइट की कीमत 5.5 लाख रुपये से लेकर 9.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है और भारत में यह किआ सोनेट (Kia Sonet), मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300), फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport), टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) और खुद रेनो काइगर (Renault Kiger) के मुकाबले होगी।