भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी Nissan Magnite की डिलिवरी हुई शुरू

Nissan Magnite Deliveries Begin In India

कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट को इस महीने की शुरूआत में लॉन्च किया गया था और अब इसकी डिलीवरी शुरू कर दी गई है

हाल ही में निसान इंडिया (Nissan India) ने भारत में अपनी सब कॉमैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 4.99 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए से शुरू होती है। भारत में यह कॉम्पैक्ट एसयूवी मारूति स्विफ्ट से भी सस्ती है। कंपनी ने लॉन्च के पहले पंद्र्ह दिनों में मैग्नाइट के लिए 15,000 बुकिंग को पार कर लिया है।

कंपनी ने इस कार की डिलीवरी शुरू कर दी है। कुछ डीलरशिप ने यह भी कहा है कि भारी मांग के कारण, वे बहुत सारी यूनिट को स्टॉक करने की योजना बना रहे हैं। क्योंकि इसकी परिचयात्मक कीमत 4.99 लाख से 9.97 लाख तक है। इसलिए 31 दिसंबर तक वैध रहने के कारण बुकिंग के आंकड़े बढ़ना तय है।

बता दें कि निसान मैग्नाइट को XE, XL, XV, XV प्रीमियम और XV प्रीमियम (O) के साथ पाँच ट्रिम लेवल में पेश किया गया है और इसकी प्रतीक्षा सूची 6 महीने तक जा रही है। कार के बेस वेरिएंट XE वेरिएंट की भारी मांग है। ऐसे में अगर आप चेन्नई या मुंबई में रहते हैं, तो आपको मैग्नाइट को प्राप्त करने में करीब 3.5 महीने तक इंतजार करना होगा, जबकि दिल्ली जैसे शहरों में यह 8 महीने तक जा रही है।

पावर देने के लिए निसान मैग्नाइट को भारत में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें पहला 1.0 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट है। यह यूनिट 72 Hp की पावर जेनरेट करता है, जबकि 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 100 Hp की पावर जेनरेट करता है। बेस 1.0 लीटर इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और टर्बो-पेट्रोल इंजन को CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ पेश किया गया है।

फीचर्स की बात करें तो मैग्नाइट को कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स से लैस किया गया है, जिसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और साथ ही 360-डिग्री कैमरा शामिल है। सेफ्टी में इस ड्यूल फ्रंट एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटर, EBD के साथ ABS, रिवर्स कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर मिलते हैं।

Nissan Magnite

बता दें कि भारत में इस कार का मुकाबला किआ सोनेट (Kia Sonet), मारुति विटारा ब्रेज़ा (Maruti Suzuki Vitara Brezza), फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300) और टोयोटा अर्बन क्रूज़र (Toyota Urban Cruiser) जैसी कारों से हैं।