कॉम्पैक्ट एसयूवी Nissan Magnite से हटा पर्दा, अगले साल होगी लॉन्च

Nissan magnite_

भारत में निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) की बिक्री संभवतः 2021 की शुरुआत में शुरू होगी और यह 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी

निसान अफ्रीका, मिडिल ईस्ट और भारत (AMI) को अगले अठारह महीनों में आठ नए प्रोडक्ट मिलने वाले हैं और जापानी निर्माता भारत में भी नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी की लाइन अप में नई सब-4-मीटर एसयूवी शामिल है और कंपनी ने इस कार का नाम निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) रखा है। भारत में यह कार 5 सीटर के रूप में उपलब्ध होगी।

भारत में निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा (Maruti Suzuki Vitara Brezza), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) और महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300) जैसी एसयूवी से होगा और कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि निसान मैगनाइट को व्यू मॉनिटर, क्रूज़ कंट्रोल और आठ इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

भारत में नई मैग्नाइट की शुरुआती कीमत 5.25 लाख (एक्स-शोरूम) के आस पास हो सकती है और ज्यादा लोकलाइजेशन के कारण कॉम्पिटेटर की तुलना में भी ज्यादा सुविधाओं से लैस होगी। भारत में इस कार को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है और यह कार Renault Triber और आगामी Renault Kiger के CMF-A + आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगी।

Nissan magnite_-2

आपको बता दें कि निसान ने अपने ग्लोबल प्रीमियर के दौरान ‘बी-एसयूवी कॉन्सेप्ट’ के रूप में मॉडल का विज्ञापन किया है। हालांकि यह सब-4-मीटर एसयूवी दिखने में आकर्षक है और साथ ही प्रोडक्शन के करीब भी दिखती है और निसान का दावा है कि आकार के लिहाज से भी कार का केबिन बड़ा है।

पावर देने के लिए मैग्नाइट को 1.0-लीटर वाले तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस किया जाएगा, जो लगभग 95 HP की पावर जेनरेट करेगा। टॉप-एंड वेरिएंट में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए जाएंगे। हम इस कार के साथ कई सेगमेंट-फर्स्ट सुविधाओं की अपेक्षा करते है।

Nissan magnite_-3

नई मैग्नाइट शॉर्प हेडलैम्प्स, क्रोम गार्नेडेड फ्रंट ग्रिल और बूमरैंग आकार की एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ हैं जो हेडलैम्प से निकलती और बम्पर के किनारे पर एल-शेप के साथ खत्म हो जाती हैं। फ्रंट से दिखने में यह काफी सुन्दर दिखाई देती है, नई निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) में ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और विंडो के नीचे सिल्वर क्रोम, स्पॉइलर, फ्लोटिंग रूफलाइन, मस्कुलर स्क्वैश ब्लैक व्हील आर्चेज, क्रोम डोर हैंडल और हॉरिजेंटल एलईडी टेल लाइट्स होंगे।