भारत में Nissan Magnite की अनौपचारिक बुकिंग शुरू, जल्द होगी लॉन्च

nissan-magnite

इस निसान कॉम्पैक्ट एसयूवी को कई वेरिएंट में बेचा जाएगा, जिसकी कीमत 5.50 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है

कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) भारत में आने वाले दिनों में लॉन्च होने जा रही है और इसकी कीमतों की भी घोषणा हो सकती है। कीमत और लॉन्च से पहले इस एसयूवी के लिए कुछ डीलरशिप ने अनौपचारिक तौर पर शुरू कर दी है। बताया जा रहा है इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 11,000 रुपये से 25,000 रुपये तक की राशि के साथ बुक किया जा सकता है।

हालांकि निसान इंडिया (Nissan India) को जल्द ही मैग्नाइट के लिए अधिकारिक बुकिंग शुरू करने की आधिकारिक घोषणा कर सकती है। हालांकि अभी कार की अधिकारिक कीमतों की भी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन एक लीक हुई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मैग्नाइट की कीमत 5.50 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है।

रिपोर्ट में दावा है कि कार के टॉप वेरिएंट XV प्रीमियम सीवीटी एडिशन की कीमत 9.55 लाख रुपये तक जाने की उम्मीद है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को कई वेरिएंट्स- XE, XL, XV हाई और XV प्रीमियम में बेचा जाएगा और इसकी डिलीवरी दिसंबर की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है।

nissan-magnit

भारत में निसान मैग्नाइट कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर से लैस होगी और यह अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती कार भी होगी। कार के टॉप वेरिएंट को एलईडी बाई-प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) मिलेगा, जबकि इसका इंटीरियर काफी स्पोर्टी होगा। इन कार में और आगामी रेनो काइगर में काफी समानताएं होंगी।

आगामी निसान मैग्नाट कॉम्पैक्ट एसयूवी दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी, जिसमें 72hp वाला 1.0-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड यूनिट होगा, जो कि 5-स्पीड मैनुअल में जोड़ा गया है। इसके अलावा एक और 1.0-लीटर, टर्बो-चार्ज यूनिट (HRA0) होगा जो 100hp और 160Nm के लिए रेट किया गया है। 1.0 टर्बो-पेट्रोल या तो 5-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक के साथ आएगा। मैग्नाइट पर डीजल इंजन का कोई विकल्प नहीं होगा।

Nissan Magnite Compact SUV 1

भारत में निसान मैग्नाइट मूलरूप से सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में किआ सोनेट (Kia Sonet), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport), मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) और टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) के मुकाबले होगी।