भारत में निसान मैग्नाइट की बुकिंग 1 साल से भी कम समय में हुई 72,000 के पार

Nissan Magnite
Current Nissan Magnite

कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट को भारतीय बाजार में एक साल से भी कम समय में 72,000 यूनिट की बुकिंग प्राप्त हुई है

निसान इंडिया ने भारत में 2 दिसंबर 2021 को अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट को लॉन्च किया था, जो कि देश में एक सफल कार बनकर उभरी है। इसे भारत में सबसे प्रतियोगी सेगमेंट में पेश किया गया है। इसके बावजूद भी इस एसयूवी को भारतीय बाजार में खरीददारों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और इसे यहां एक साल से भी कम समय में 72,000 से भी ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी है।

इतना ही नहीं कंपनी निसान इंडिया अब तक इस एसयूवी की 30,000 यूनिट को खरीददारों डिलीवर किया है और इसकी बुकिंग अब भी जारी है। इस उपलब्धि की घोषणा ब्रांड ने एक इवेंट में किया है और अफ्रीका, मध्य पूर्व, भारत, यूरोप और एशियान कॉन्टिनेंट के निसान AMIEO के चेयरपर्सन Oceania region ने अपनी भारत यात्रा के दौरान गुरूग्राम में एक डीलरशिप पर इस एसयूवी के 30,000वें खरीददार को इसकी चाभी सौंपी है।

चेयरपर्सन ने निसान इंडिया की टीम को निसान मैग्नाइट के लॉन्च के लिए निसान ग्लोबल प्रेसिडेंट अवार्ड भी प्रदान किया है, जो कि निसान इंडिया के संचालन में पहली बार है। इस अवसर पर निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे और मैग्नाइट की सफलता पर अपनी खुशी जाहिर की है और नई मैग्नाइट को एसयूवी सेगमेंट में गेम-चेंजर व इसकी कीमतों को फिर से परिभाषित करने वाला बताया है।

Nissan Magniteराकेश श्रीवास्तव ने कहा है मीडिया से कई पुरस्कार और अब ग्लोबल निसान प्रेसिडेंट अवार्ड की यह विशेष मान्यता निसान इंडिया परिवार के लिए गर्व का क्षण है। हम टीमों को उनके इनोवेशन, प्रयासों के लिए धन्यवाद देते हैं और निसान मैग्नाइट के प्रति उनके प्यार के लिए इस पुरस्कार को खरीददारों को समर्पित करते हैं। इस कार को अब तक 72,000 से ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी है, जो कि भारत में हमारी लोकप्रियता का प्रमाण है।

बता दें कि निसान भारत में मैग्नाइट की हर महीने औसतन 3,000 से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री कर रही है और यह अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती एसयूवी है, जिसकी कीमत 5.71 लाख रूपए लेकर 10.15 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है। खरीददारों के लिए यह 5-सीटर एसयूवी एक्सई, एक्सएल, एक्सवी, एक्सवी प्रीमियम और एक्सवी प्रीमियम (ऑप्शनल) के साथ पाँच वेरिएंट में उपलब्ध है।nissan-magnite-4.jpgनिसान मैग्नाइट 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जिसमें पहला 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा 100 पीएस की पावर और 160 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स शामिल है, जबकि एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग और ड्यूल फ्रंट एयरबैग, व्हीकल डायनामिक कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल आदि फीचर्स का हिस्सा है।