अगस्त 2021 की बिक्री में निसान मैग्नाइट ने दी रेनो काइगर को मात

Nissan Magnite

Current Nissan Magnite

निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर दोनों ही सीएमएफ-ए+ प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं और अगस्त 2021 में इनकी बिक्री क्रमश: 2,984 यूनिट और 2,669 यूनिट रही

निसान इंडिया ने पिछले साल के अंत में 2 दिसंबर 2020 को भारत के सबसे प्रतिस्पर्धी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपनी निसान मैग्नाइट को पेश किया था। इस कार को वास्तव में भारतीय बाजार में कंपनी का भविष्य तय करना था और अच्छी बात यह रही कि यह एसयूवी कंपनी की उम्मीदों पर खरा उतरने में कामयाब हुई है। इस एसयूवी को भारतीय खरीददारों की अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है।

खबरों के मुताबिक मैग्नाइट को भारत में इसकी लान्च के बाद से अब तक 60,000 से भी ज्यादा की बुकिंग प्राप्त हो चुकी है और अब अगस्त 2021 की बिक्री के मामले में अपने भाई काइगर से आगे निकल गई है। अगस्त 2021 में निसान मैग्नाइट की 2,984 यूनिट की बिक्री की गई है, जबकि रेनो काइगर की 2,669 यूनिट बेची गई है, जो कि काइगर से 315 यूनिट ज्यादा है।

अपनी बिक्री को लेकर निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि हम फेस्टिव सीजन की शुरुआत के कारण आने वाले महीनों में संभावनाओं के बारे में उत्साहित हैं, लेकिन साथ ही सावधानी भी रखते हैं और फेस्टिव सीजन के मौसम की शुरुआत के साथ बुकिंग के साथ खरीददारों की भावना सकारात्मक है। कंपनी मैग्नाइट की डिलीवरी को समय पर करने का प्रयास कर रही है।

बता दें कि मैग्नाइट भारतीय बाजार में ब्रांड की पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो सीएमएफ-ए+ प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इस प्लेटफार्म पर हाल ही में लान्च की गई रेनो काइगर भी आधारित है। भारत में मैग्नाइट को मुख्य रूप से एक्सई, एक्सएल, एक्सवी और एक्सवी प्रीमियम के साथ चार ट्रिम में बेचा जाता है और 20 विभिन्न ग्रेड में उपलब्ध है।

निसान मैग्नाइट की फीचर्स के रूप में एयर प्यूरीफायर, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि दिए गए हैं, जबकि यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसे ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल लॉन्च कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल भी मिल रहे हैं।

इस एसयूवी को तमिलनाडु में कंपनी के ओरागडम प्लांट से नेपाल, इंडोनेशिया और दक्षिण अफ्रीका सहित से पांच से भी ज्यादा देशों में निर्यात भी किया जाता है और इसका मुकाबला मारूति विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, फोर्ड इकोस्पोर्ट और रेनो काइगर जैसी कारों से है। वर्तमान में निसान मैग्नाइट की कीमत 5.59 लाख से लेकर 9.74 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक रखी गई हैं।

निसान मैग्नाइट एसयूवी दो पेट्रोल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है, जिसमें पहला 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट 71 बीएचपी की पावर और 96 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है, जबकि दूसरा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट 99 बीएचपी की पावर और 160 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में स्टैंडर्ड के रूप में पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स शामिल है, जबकि टर्बो पेट्रोल यूनिट एक वैकल्पिक सीवीटी आटोमेटिक यूनिट के साथ आता है।