फरवरी 2021 में Nissan Kicks की खरीद पर 95,000 रूपए तक की छूट

Nissan Kicks-2

फरवरी 2021 में मिड साइज एसयूवी निसान किक्स को नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस के साथ खरीदा जा सकता है

निसान मोटर्स इंडिया (Nissan Motors India) फरवरी 2021 में अपनी मिड साइज एसयूवी निसान किक्स (Nissan Kicks) की खरीद पर आकर्षक स्कीम की पेशकश कर रही है। ऐसे में अगर आप इस कार को खरीदने के इच्छुक हैं तो यह वक्त आपके लिए सबसे बेहतर है, क्योंकि कंपनी इस कार की खरीद पर नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस दे रही है।

दरअसल अपने लॉन्च के कुछ दिन बाद तक निसान किक्स की बिक्री बेहतर रही, लेकिन मार्केट में अन्य खिलाड़ियों जैसे- हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के आने से इसकी बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिसके कारण कंपनी खरीददारों के एक बड़े वर्ग को आकर्षित करने के लिए यह ऑफर पेश कर रही है, जो कि केवल 28 फरवरी 2021 तक की मान्य होगा।

खरीददार फरवरी 2021 में इस कार की खरीद पर 95,000 रूपए तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं, जिसके तहत 50,000 रूपए की नकद छूट, 25,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 20,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि डीलरशिप पर उपलब्ध लाभ कुछ शर्तों के आधार पर भिन्न हो सकते हैं।

Nissan Kicks

वर्तमान में निसान किक्स के कीमतों की बात करें तो यह अलग-अलग ट्रिम के आधार पर 9.50 लाख रूपए से लेकर 14.64 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक है और इसे XL और XV वेरिएंट में बेचा जाता है। भारत में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, रेनो डस्टर से लेकर एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर जैसी कारों से भी है।

पावर देने के लिए इस कार को दो इंजन विकल्प मिलते हैं, जिसमें पहला 1.5-लीटर पेट्रोल यूनिट और दूसरा 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। पहला यूनिट 105 बीएचपी की अधिकतम पावर और 240 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करता है, जबकि बाद वाला यूनिट 154 बीएचपी की पावर और 254 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है।

Nissan Kicks

1.5 लीटर पेट्रोल इंजन केवल पांच-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है जबकि 1.2-लीटर टर्बो मिल में स्टैंडर्ड के रूप में छह-स्पीड मैनुअल और एक विकल्प के रूप में सीवीटी के साथ है। बता दें कि पिछले साल के अंत में निसान ने भारत में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट को लॉन्च किया है, जिसको अब तक 33,000 से भी ज्यादा की बुकिंग प्राप्त हो चुकी है।