अप्रैल 2021 में Nissan Kicks की खरीद पर 80,000 रूपए तक की छूट

Nissan Kicks-2

निसान किक्स को वर्तमान में भारत में 1.5-लीटर (106 पीएस/142 एनएम) NA पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट (156 पीएस /254 एनएम) के साथ दो पावरट्रेन में पेश किया जाता है

भारत में साल 2018 में निसान किक्स (Nissan Kicks) को रेनो डस्टर और हुंडई क्रेटा के मुकाबले लॉन्च किया गया था। इस कार की डिज़ाइन और उपकरण की सूची ने सभी को प्रभावित किया, लेकिन मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट में अपनी पहचान बनाने में कामयाब नहीं हो सकी। इसके अलावा हाल के दिनों में ज्यादा आधुनिक प्रतिद्वंद्वियों की शुरूआत ने इसकी बिक्री को काफी प्रभावित किया है।

हालांकि कंपनी अब इस कार की बिक्री में सुधार के लिए किक्स की खरीद पर अप्रैल 2021 में कई तरह के लाभ दे रही है। इन लाभों में नकद छूट, एक्सचेंज बोनस के साथ-साथ अतिरिक्त छूट भी शामिल है। खरीददार अप्रैल 2021 में निसान किक्स की खरीद पर कुल मिलाकर 80,000 रुपये तक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

वर्तमान में निसान किक्स की खरीद पर 20,000 रुपये की नकद छूट, 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस के साथ पेश किया जा रहा है। इन दोनों के अलावा निसान किक्स के साथ 10,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि अतिरिक्त छूट खरीदार के CIBIL स्कोर पर आधारित होगी। इसके अलावा, एक्सचेंज लाभ केवल एनआईसी सक्षम डीलरशिप पर ही पाया जा सकता है।

Nissan Kicks

किक्स की की कीमत की बात करें तो वर्तमान में एंट्री-लेवल 1.5L XL वैरिएंट के लिए 9.49 लाख रुपये से लेकर रेंज-टॉपिंग 1.3L टर्बो XV प्री CVT के लिए 14.64 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। निसान किक्स के साथ दो अलग-अलग पावरट्रेन पेश किया जाता है, जिसमें पहला 1.5-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट इंजन शामिल है।

यह पेट्रोल इंजन 106 पीएस की अधिकतम पावर और 142 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को भी पेश किया जाता है, जो कि 156 पीएस की पावर और 254 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है और इसे मर्सिडीज-बेंज के साथ विकसित किया गया है। पहला यूनिट 5-स्पीड MT के साथ और दूसरा इंजन 6-स्पीड MT के साथ उपलब्ध है, साथ ही वैकल्पिक 8-स्पीड CVT भी है।

Nissan Kicks

किक्स के फीचर्स की बात करें तो इसमें ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 50 से अधिक फीचर्स और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑल-व्यू मॉनिटर, 17-इंच के मशीनीकृत अलॉय व्हील्स और के साथ निसानकनेक्ट कनेक्टेड कार तकनीक जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।