अक्टूबर 2021 निसान इंडिया की बिक्री में हुई 254 फीसदी की वृद्धि

Nissan Magnite
Current Nissan Magnite

अक्टूबर 2021 में निसान ने घरेलू बाजार में कुल मिलाकर 3,913 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के 1,105 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 254 फीसदी की वृद्धि है

निसान इंडिया ने पिछले महीने यानी अक्टूबर 2021 में अपनी बिक्री के शानदार आंकड़े दर्ज किए हैं और कंपनी ने सालाना आधार पर उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। आकड़ों के मुताबिक निर्माता ने पिछले महीने कुल मिलाकर 6,917 वाहनों की बिक्री की है, जिसमें से 3,913 यूनिट की बिक्री घरेलू बाजार में हुई है, जबकि 3,004 यूनिट को विदेशी बाजार में निर्यात के रूप में भेजा गया है।

यहाँ ध्यान दिया जाना चाहिए कि भारत में यह आंकड़े निसान और डैटसन की संयुक्त बिक्री के हैं, जबकि अक्टूबर 2020 में निसान इंडिया की घरेलू बिक्री का आंकड़ा 1,105 यूनिट का था, जो कि सालाना आधार पर 254.12 फीसदी की भारी वृद्धि है। कंपनी ने सितंबर 2021 में भी भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 2,816 यूनिट की बिक्री की है, जो कि मासिक आधार पर भी लगभग 39 प्रतिशत की वृद्धि है। इसके अलावा निर्यात के आंकड़ों में हुई वृद्धि की बात करें तो यह सालाना आधार पर करीब 3,905.33 प्रतिशत की भारी वृद्धि है, क्योंकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा केवल 75 यूनिट का था।

अक्टूबर 2021 में भारत में कंपनी की बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान पिछले साल लॉन्च हुई निसान मैग्नाइट का है। इस कार को भारत में पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था, जो कि मौजूदा दौर में सबसे तेजी से बढ़ते कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर सेगमेंट में हमारे बाजार में निसान का सबसे लोकप्रिय उत्पाद बन गया है।nissan-magnite-3.jpgनिसान इंडिया ने इस कार की कीमत काफी आक्रामक रखी है, जो कि 5.71 लाख रुपये से लेकर 10.15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक है। निसान मैग्नाइट को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिसमें पहला 1.0-लीटर एनए पेट्रोल इंजन है, जो कि 72 पीएस की पावर और 96 न्य़ूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।

वहीं दूसरा इंजन 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो कि 100 पीएस की पावर और 160 न्यूटन मीटर (सीवीटी वेरिएंट पर 152 एनएम) का टॉर्क उत्पन्न करता है। दोनों इंजन में 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन स्टैण्डर्ड है, जबकि टर्बोचार्ज्ड इंजन में CVT ऑप्शन भी मिलता है। वैश्विक सेमीकंडक्टर की कमी के कारण उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद भी मैग्नाइट की बिक्री के आंकड़े मजबूत हो रहे हैं।BS6 DATSUN GO PLUSमैग्नाइट के अलावा, निसान और डैटसन के संयुक्त लाइनअप में निम्नलिखित वाहन हैं, जिसमें रेडी-गो, गो, गो प्लस और किक्स शामिल है। निसान हाल के दिनों में पूरे भारत में अपने डीलरशिप नेटवर्क और सर्विस सेंटर का विस्तार करने में व्यस्त है। निर्माता ने अपनी कारों के लिए सदस्यता योजनाओं की भी घोषणा की है, जो लोगों को कार खरीदने के बजाय उन्हें लीज पर लेने की अनुमति देती है।