दिसंबर 2021 में निसान इंडिया की बिक्री में दर्ज हुई 159 प्रतिशत की वृद्धि

Nissan Magnite
Current Nissan Magnite

दिसंबर 2021 में निसान इंडिया ने भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 3010 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 159 प्रतिशत की वृद्धि है

निसान इंडिया ने दिसंबर 2021 में अपनी बिक्री के आकड़ों को जारी कर दिया है। कंपनी ने दिसंबर 2021 में कुल मिलाकर 3010 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 1,159 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 159 फीसदी की वृद्धि है। कंपनी की बिक्री में निसान मैग्नाइट ने काफी योगदान दिया है।

वास्तव में मैग्नाइट ने भारत में निसान को नए सिरे से स्थापित करने में मदद की है। अप्रैल से दिसंबर 2021 के बीच निसान की घरेलू बिक्री 27,965 यूनिट रही, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान बेची गई 6,609 यूनिट के मुकाबले 323 प्रतिशत की वृद्धि है। इस दौरान कंपनी ने 28,582 यूनिट को निर्यात भी किया है, जो पिछले वित्त वर्ष के 17,785 यूनिट के मुकाबले 61 प्रतिशत की वृद्धि है।

निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने बिक्री के आकड़ों पर कहा कि हेल्थ क्राइसिस की चुनौतियों और आपूर्ति को प्रभावित करने वाले सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद निसान ने 323 प्रतिशत की संचयी वृद्धि की है और हमने 35,000 यूनिट की डिलीवरी की है। हमारी प्लस बिग, बोल्ड, ब्यूटीफुल निसान मैग्नाइट हमारे लिए देश में गेमचेंजर एसयूवी बनकर उभरी हुई है।Nissan-Kicks-4.jpgराकेश ने आगे कहा कि मैग्नाइट की बुकिंग की गति मजबूत बनी हुई है और इसे अब तक 77,000 से भी ज्यादा की बुकिंग मिली है, जिसमें 31 प्रतिशत डिजिटल इको-सिस्टम से है। उन्होंने कहा कि आपूर्ति सीरीज के समर्थन के साथ आगे बढ़ते हुए हमारा प्रयास होगा कि आने वाले महीनों के लिए इस विकास गति को बनाए रखें।

बता दें कि निसान इंडिया देश में निसान और डैटसन उत्पादों की रिटेल बिक्री करती है और मैग्नाइट के प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण और व्यापक फीचर सूची ने इसे वाहन निर्माता के लिए एक मजबूत विक्रेता बना दिया है। कंपनी अपने मॉडलों को ग्राहकों के लिए अधिक सुलभ बनाने के लिए कई बिक्री पहल भी शुरू कर रही है।nissan-magnite-4कंपनी अपनी बिक्री को बढ़ावा देने के लिए एक नया वर्चुअल सेल्स एडवाइज़र, सब्सक्रिप्शन प्लान, बायबैक विकल्प भी स्थापित किया है। निसान और डैटसन कारें कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट्स (सीएसडी) के माध्यम से रक्षा कर्मियों के लिए आकर्षक छूट पर भी उपलब्ध हैं। कंपनी को साल 2022 से भी काफी उम्मीदें हैं और वह अपनी बिक्री बढ़ने की उम्मीद कर रही है।