निसान ने 72 वें गणतंत्र दिवस पर Magnite SUVs की 720 यूनिट की डिलीवर

Nissan-Magnite delivery

हाल ही में जापानी कार निर्माता द्वारा लॉन्च की गई निसान मैग्नाइट अब भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय वाहन बन गया है

भारत में निसान इंडिया के लिए उसकी हाल ही मैं लॉन्च हुई कॉम्पैक्ट एसय़ूवी निसान मैग्नाइट गेम चेंजर बनी है। कंपनी ने इस एसयूवी को देश में दिसंबर 2020 में लॉन्च किया था और तब से अब तक इसे 35,000 से भी अधिक की बुकिंग और 1.5 लाख पूछताछ प्राप्त हुई हैं। खरीदारों से भारी प्रतिक्रिया के कारण निसान मैग्नाइट की प्रतीक्षा अवधि आठ महीने तक पहुँच गई है।

दरअसल कंपनी ने भारत के 72 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मैग्नाइट की बड़े पैमाने पर डिलीवरी आयोजित की थी, जिसके तहत अलग-अगल जगहों पर इस कार को उनके खरीददारों को सौंपा गया। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में एसयूवी के बेस वेरिएंट की कीमत में भी 50,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जो कि अब 5.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो रही है।

इतना ही मैग्नाइट कम कीमत वाली एक सुरक्षित कार है और हाल ही में इसे ASEAN NCAP क्रैश टेस्ट में एक प्रभावशाली चार स्टार रेटिंग भी हासिल हुई है। इस मेगा डिलीवरी इवेंट के साथ निसान ने एक महीने के लिए ‘Happy with Nissan’ कैंपेन की भी शुरुवात की है। इस पहल के तहत खरीददार मुफ्त 60-पॉइंट वाहन चेक-अप, एक्सेसरीज पर 50 प्रतिशत की छूट, श्रम शुल्क पर 20 प्रतिशत की छूट, और मुफ्त कार टॉप वॉश और ऑयल फिल्टर जैसे लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Nissan-Magnite delivery 1

इस अवसर पर निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि भारत के 72 वें गणतंत्र दिवस की खुशी के अवसर पर, निसान इंडिया परिवार ने इस विशेष अवसर पर मेड इन इंडिया ऑल-न्यू निसान मैग्नाइट की 720 से भी ज्यादा यूनिट की डिलीवरी की। खरीददारों को हम इस जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद दे रहे हैं। हमारे डीलर के अपार समर्थन के लिए और इस विशेष दिन पर हम हर भारतीय को बधाई देते हैं।

बता दे कि हाल ही में बैंगलोर की एक निसान डीलरशिप सूर्या निसान ने एक ही दिन में मैग्नाइट की 100 यूनिट को डिलीवरी कर सबको हैरान किया था। बेंगलुरू में यह बुकिंग सूर्या निसान के विभिन्न आउटलेट्स द्वारा प्राप्त की गई थीं। इसके लिए निसान मैग्नाइट कारों को एक सर्कल के रूप में व्यवस्थित किया गया था जिसमें सभी मालिक मौजूद थे।

Nissan Magnite

कंपनी ने मैग्नाइट को XE, XL, XV, XV प्रीमियम और XV प्रीमियम (O) के साथ पाँच वेरिएंट में पेश किया है, जिसकी कीमत 5.54 लाख रूपए से लेकर 9.59 लाख (एक्सशोरूम) रूपए तय की गई है। इसके अलावा मैग्नाइट में कुछ फर्स्ट इन क्लास सुविधाएँ भी हैं जिसमे 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस Apple Carplay और Android Auto और पूरी तरह से डिजिटल 7-इंच TFT उपकरण क्लस्टर शामिल है। इसके अलावा मैग्नाइट में 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी हेडलाइट्स और निसान कनेक्ट (50 कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ) भी मिलता है।

निसान मैग्नाइट को पावर देने के लिए पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्प मिलता है, जिसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 73 PS  की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है जबकि 1.0 लीटर टर्बो इंजन 100 PS की पावर और 152 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 5-स्पीड गियरबॉक्स को मानक के रूप में पेश किया जाता है, जबकि टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट को एक वैकल्पिक सीवीटी मिलता है।