जनवरी 2021 से Nissan और Datsun की कारें होंगी महंगी

Nissan Magnite

Datsun और Nissan की कारों की कीमत जनवरी 2021 से 5 प्रतिशत तक बढ़ सकती है

निसान इंडिया (Nissan India) 1 जनवरी 2020 से अपने कारों की कीमतों में वृद्धि करने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में भारत में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) को लॉन्च किया है, जो कि देश की सबसे किफायती एसयूवी है। भारतीय बाजार में उपलब्ध सभी मॉडलों की कीमतों में 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाएगी। बढ़ी हुई इनपुट लागतों के कारण कंपनी ने ऊपर की ओर संशोधन करने का निर्णय लिया है।

निसान इंडिया की ओर से की गई संशोधित कीमतें निसान और डैटसन (Datson) के लिए सभी उपलब्ध मॉडलों पर लागू होंगी, जो जनवरी 2021 से प्रभावी होगी। डैटसन की बात करें तो डैटसन रेडी-गो 2 इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। यह 0.8 लीटर इंजन और 1.0 लीटर इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है।

कंपनी इन दोनों इंजन विकल्पों को मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ पेश करती है, जबकि डैटसन गो 1.2 लीटर इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है जिसे मैनुअल ट्रांसमिशन और CVT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसकी तरह Datsun GO + 1.2 लीटर इंजन विकल्प के साथ मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।

bs6 datsun go

दूसरी ओर निसान के पोर्टफोलियो की बात करें तो निसान किक्स (Nissan Kicks) को हाल ही में सबसे शक्तिशाली इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। कार को 2 इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें एक 1.5 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है। यह मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।

इस बारे में निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि आल न्यू निसान मैग्नाइट के लॉन्च के साथ, निसान ने निसान ब्रांड के तहत अभिनव और रोमांचक उत्पादों की पेशकश करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। निसान का लक्ष्य भारत में अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम मूल्य प्रस्ताव देना है।

Nissan Kicks

कंपनी ने आगे कहा कि मौजूदा चुनौतीपूर्ण बाजार स्थितियों में हम लागत बढ़ने के कारण सभी निसान और डैटसन मॉडल की कीमत बढ़ाने के लिए विवश हैं। यह प्रस्तावित मूल्य वृद्धि जनवरी 2021 से प्रभावी होगी। इसके अलावा कई अन्य वाहन निर्माताओं ने भी 1 जनवरी 2020 से अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि करने का फैसला किया है।