Nissan ने जनवरी 2021 की बिक्री में VW, Ford, MG को पछाड़ा

Nissan Magnite

निसान मैग्नाइट ने लॉन्च होने के सिर्फ एक महीने में ही 33,000 बुकिंग को पार कर लिया था और ग्राहकों के बीच इसका अच्छा स्वागत बिक्री चार्ट पर देखा जा सकता है

BSVI उत्सर्जन नियम 1 अप्रैल, 2020 को लागू हुए और निसान मोटर इंडिया ने खुद को एक बड़े नुकसान के रूप में पाया क्योंकि निसान के पास अधिक कड़े मानकों को पूरा करने के लिए केवल एक ही प्रोडक्ट था और वो थी निसान किक्स। इस प्रकार पिछले साल के मध्य से निसान के अगले लॉन्च का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था।

जापानी निर्माता ने पिछले साल के अंतिम महीने में मैग्नाइट को पेश किया। उम्मीद के मुताबिक कंपनी ने कॉम्पैक्ट एसयूवी को आक्रामक रूप से मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी 300, फोर्ड इकोस्पोर्ट और होंडा डब्ल्यूआर-वी को टक्कर देने के लिए तैनात किया।

कंपनी ने इसकी शुरुवाती कीमत महज 4.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी थी और यह अगली सबसे किफायती बेस किआ सोनेट से करीब 2 लाख रूपए सस्ती थी। सब-फोर-मीटर स्पेस में सबसे सस्ती एसयूवी होने के बावजूद मैग्नाइट के पास कोई भी समझौता नहीं है, क्योंकि ASEAN NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 4 स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है और इससे इसकी अच्छी बिल्ड क्वालिटी साबित होती है।

nissan-magnite-suv-2

इसके अलावा कंपनी ने मैग्नाइट का प्रोडक्शन भारी स्थानीयकृत CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर किया है, जिस पर आने वाली रेनो काइगर (Renault Kiger) को भी विकसित किया गया है। मैग्नाइट की बुकिंग तेजी से बढ़ने के साथ, निसान ने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए उत्पादन को बढ़ा दिया है क्योंकि बाजार में लॉन्च होने के सिर्फ चार हफ्तों के भीतर ही बुकिंग का आंकड़ा 33,000 यूनिट हो गया था और इसका असर जनवरी 2021 के बिक्री चार्ट में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।

ब्रांड ने कुल मिलकर 4,527 यूनिट की बिक्री की और यह बिक्री निसान को चार्ट में अपने सामान्य स्थान से आगे नौवें स्थान पर ले आई। इसके साथ ही निसान ने Ford, Morris Garages, Volkswagen, Skoda और Fiat को अंकतालिका में पीछे किया। दिसंबर 2020 में निसान ने सिर्फ 599 यूनिट की बिक्री की थी और वहीं मासिक आधार पर बिक्री में 655 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Nissan Magnite

यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या निसान मैग्नाइट साल के नियत समय में यह गति बनाये रख सकता है, क्योंकि मार्च 2021 में रेनो Kiger को प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वी के रूप में बाजार में पेश किया जाएगा।