जनवरी 2021 में Nissan और Datsun की कारों पर डिस्काउंट – Kicks, Magnite, Redi-GO

Nissan Magnite

इस नए वर्ष के दौरान भारत में निसान और डैटसन कारों पर उपलब्ध सभी ऑफ़र और छूट के बारे में यहाँ जानें

भारत में लगभग सभी कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों की खरीद पर शानदार ऑफर की पेशकश कर रही हैं, जिससे कंपनियां अपने साल की शुरूआत ज्यादा बिक्री के साथ करना चाहती है, जिसमें निसान और उसकी सहयोगी ब्रांड डैटसन भी शामिल हैं। यह कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने और बिक्री बढ़ाने के लिए अपने संयुक्त लाइनअप में शामिल कारों की खरीद पर कुछ आकर्षक सौदे पेश कर रहे हैं।

जनवरी 2021 में निसान किक्स एसयूवी की खरीद पर 10,000 रुपये की नकद छूट, 50,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, जबकि मौजूदा खरीददारो को कंपनी 20,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस भी दे रही है। वर्तमान में निसान किक्स की कीमत 9.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो कि भारत में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कारों के मुकाबले है।

हालांकि हाल ही में लॉन्च की गई कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैगनाइट की खरीद पर किसी तरह की छूट नहीं दी जा रही है। कंपनी ने हाल ही में मैग्नाइट के बेस वेरिएंट की कीमत में 50,000 (कीमत अब 5.49 लाख रुपये से शुरू है) रूपए की वृद्धि की है। दूसरी ओर डैटसन गो हैचबैक की खरीद पर 20,000 रुपये की नकद छूट, 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

Nissan and Datsun New Year Discounts – January 2021
Model Cash Discount Exchange Bonus
Nissan Kicks Rs. 10,000 Rs. 50,000 (+ loyalty bonus of Rs. 20,000)
Nissan Magnite
Datsun Go Rs. 20,000 Rs. 20,000
Datsun Go Plus Rs. 20,000 Rs. 20,000
Datsun redi-GO Rs. 15,000 Rs. 15,000 (+ corporate discount of Rs. 5,000)

bs6 datsun go

डैटसन गो की कीमत 3.99 लाख रूपए से लेकर 6.45 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक है। इसी तरह कंपनी की ओर से डैटसन गो प्लस एमपीवी पर कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस की पेशकश की जा रही है। खरीददार डैटसन गो प्लस की खरीद पर 20,000 रूपए की नकद छूट और 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं।

डैटसन गो प्लस की कीमत 4.2 लाख रूपए से लेकर 6.9 लाख रूपए (एक्सशोरूम) रूपए है, जो कि भारत की सबसे सस्ती एमपीवी भी है। कंपनी के पोर्टफोलियो में डैटसन रेडी-गो सबसे सस्ती कार है और इसकी खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके अलावा 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट भी दी जा रही है।

Nissan Kicks

बता दें कि निसान मैग्नाइट को अब तक 32,800 से भी अधिक की बुकिंग मिल चुकी है और निसान के रणनीतिक साझेदार रेनो भी इस साल भारत में एक नई सब 4 मीटर एसयूवी को लॉन्च करेगी, जिसे रेनो काइगर के नाम से जाना जाएगा। इस कार का 28 जनवरी को अनावरण होने वाला है, जो कि मैग्नाइट के साथ अपने अंडरपिनिंग्स और पॉवरट्रेन साझा करेगी, लेकिन इसका स्टाइल अलग होगा।