टेस्टिंग के दौरान फिर दिखी नई जेनेरशन Mahindra XUV500, 2021 मे होगी लॉन्च

2021 Mahindra XUV 500

भारत मे 2021 महिंद्रा XUV500 को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा और इसमें नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ एक्सटीरियर और इंटीरियर अपग्रेड होगें

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) कई नए उत्पादों की पूरी सीरीज पर कार्य कर रही है और इसमें ऑल-न्यू महिन्द्रा स्कॉर्पियो (all-new Mahindra Scorpio) से लेकर दूसरे जेनरेशन की महिन्द्रा एक्सयूवी 500 (Mahindra XUV500) शामिल हैं। कंपनी ने हाल ही में नई जेनरेशन महिन्द्रा थार (Mahindra Thar) से भी पर्दा हटाया है और इसे भारत में 2 अक्टूबर को लॉन्च कर दिया जाएगा।

महिन्द्रा की योजना में ऑल-न्यू स्कॉर्पियो और एक्सयूवी 500 को अगले साल लॉन्च करना है। उम्मीद है कि कार निर्माता साल 2021 की शुरुआत में दूसरी पीढ़ी की महिंद्रा XUV500 को लॉन्च करेगी जबकि स्कॉर्पियो को इसके बाद लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में एक्सयूवी500 को एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

इंटरनल उपयोग के लिए नई XUV500 को W601 का कोडनेम दिया गया है और ऐसा लग रहा है कि SUV अभी अपनी टेस्टिंग के शुरूआती स्टेज में है। इससे यह भी प्रतीत होता है कि एसयूवी की लॉन्च में अभी बहुत समय लगा सकता है। नया मॉडल ज्यादा मॉडर्न मोनोकोक चेसिस पर बेस्ड होगा और तस्वीरों के आधार पर कहा जा सकता है कि नया मॉडल मौजूदा मॉडल के मुकाबले मजबूत रुख और बोल्ड डिजाइन एलिमेंट के साथ होगा। हालांकि एसयूवी के ओवरआल सिल्हूट को बरकरार रखा जा सकता है।

2021 Mahindra XUV 500

नई XUV500 को कंपनी के उत्तरी अमेरिकी के टेक्निकल सेंटर ट्रॉय, मिशिगन, यूएस के साथ मिलकर विकसित किया जाएगा, जबकि कई डिजाइन इनपुट प्रसिद्ध इतालवी डिजाइन हाउस Pininfarina द्वारा प्रदान किए जाएंगे। सामान्य रूप से नई एसयूवी बड़ी होगी और इसमें रूमियर केबिन होना चाहिए।

यह एक सी-एसयूवी भी पेश करेगा जिसे फोर्ड इंडिया द्वारा बेचा जायेगा, क्योंकि दोनों में कई समानताएँ होंगी। इसके अलावा इंजन और प्लेटफ़ॉर्म को दो मॉडलों के बीच साझा किया जाएगा। हालांकि दोनों कारों में अलग स्टाइल देखने को मिलेगा।

ऐसी भी संभावना है कि इनकी ट्यूनिंग अलग होने के कारण इनके अलग-अलग ड्राइविंग डायनेमिक्स भी होंगे। आल न्यू महिंद्रा XUV500 की कीमतें 14 लाख रुपये से शुरू होकर 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जा सकती हैं और यह 2.2 लीटर वाले डीजल इंजन से 190 HP के आसपास पावर दे सकती है। ट्रांसमिशन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक होगा और वर्तमान मॉडल की तरह ऑप्शनल AWD भी पेश की जाएगी।